क्षेत्रीय
20-May-2023

विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस पर कृषि महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन कटंगझरी में दो बाघ ने किया चार मवेशियो का शिकार बैलजोड़ी दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला ट्रेक्‍टर एवं मोटर साईकिल का ईनाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केन्‍द्र सरकार चाहती है कि देश के किसान मुनाफे की खेती करें और आत्‍मनिर्भर बनें। इसके लिए केन्‍द्र सरकार राज्‍य सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयास कर रही है। कृषि के क्षेत्र में अधोसंरचना विकास पर काम किया जा रहा है। किसान अपने उत्‍पादन की ग्रेडिंग प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर अधिक से अधिक लाभ कमा सकें इसके लिए देश में १० हजार एफपीओ बनाने का काम चल रहा है और इस पर केन्‍द्र सरकार ६८६५ करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यह बातें केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने आज २० मई को विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विश्व मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सभी मधुमक्खी पालकों को बधाई देते हुये कहा कि भारत सरकार हर वर्ष विश्व मधुमक्खी दिवस किसी राज्य में मनाती है। इस वर्ष यह दिवस म.प्र के बालाघाट जिले में मनाया जा रहा है। जिसमें विश्व के विभिन्न देशों के मधुमक्खी पालक पहुंच रहे है। मधुमक्खी का पालन बिना खेती के भी किया जा सकता है। मधुमक्खी के पालन से किसानों सहित मधुमक्खी पालकों की भी आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है जिससे किसानों की आय भी बढ़ी है। वारासिवनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटंगझरी बिट में दो बाघ ने चार बड़े मवेशियों को शिकार किया साथ ही मवेशी अलग अलग प्रजाति जिसमे एक गीर प्रजाति की गाय थी इस घटना में बिट गार्ड की लापरवाही समझ आ रही है जो की गांव के कुछ लोगों ने बताया की इस बिट गार्ड को रहने के लिए सर्व सुविधा युक्त आवास है किंतु यह वारासिवनी में जा कर रहते है लेकिन आपातकालीन स्थिति में जब इन्हें संपर्क किया गया तो यह 3 घंटे देरी से पहुचे और कहा कि मुझे अधिकार नहीं है विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में आयोजित बैलजोड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरूस्‍कार के रूप में ४७ हार्सपावर का ट्रेक्‍टर द्वितीय पुरूस्‍कार में ४२ हार्सपावर का ट्रेक्‍टर तृतीय पुरूस्‍कार में ३२ हार्सपावर का ट्रेक्‍टर प्रदान किया गया है। इसके अलावा २२ विजेताओं को मोटर साईकिल प्रदान की गई है। केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं मध्‍यप्रदेश के किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि श्री गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से यह पुरातन परंपरा आज फिर से जीवित हो रहा है। जिले का सबसे बड़ा जलाशय सराटी जलाश जोकि नगर मुख्यालय से लगभग १२ किलोमीटर दूर स्थित है वर्तमान समय में इन नहरो का सीमेंटीकरण कार्य प्रारंभ है जहां पर ठेकेदार द्वारा बहुत अधिक घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है यहां तक की मिट्टी युक्त रेट का उपयोग हो रहा है जिसके चलते निर्माण कार्य प्रारंभ होते हैं जगह जगह क्रेक आ रहे हैं जिसे छुपाने के लिए ठेकेदार लीपापोती कर रहा है


खबरें और भी हैं