बिहार के बेतिया में नाव पर लदा ट्रैक्टर नदी में डूबा बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के बेतिया इलाके में नाव पर सवार गन्ना लदा टैक्टर नदी में डूब गया। हादसे के वक्त नाव पर 24 लोग सवार थे। एक महिला का शव स्थानीय गोताखोरों ने निकाला है उत्तर प्रदेश में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी भाजपा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। नड्डा ने बताया कि सहयोगी दलों के साथ सीटों पर सहमति बन गई है। NDA यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने UP में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और हेमा मालिनी के नाम शामिल हैं। अमित पालेकर गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे अमित पालेकर गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अरविंद केजरीवाल ने पणजी में बुधवार को इस बात का ऐलान किया। पालेकर भंडारी समाज से हैं। पेशे से वकील हैं। उन्होंने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। हिमाचल के लाहौल स्पीति में 5 जगह एवलॉन्च हिमाचल प्रदेश जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे-3 पर एवलॉन्च हुआ है। घाटी के रोपसांग, मूलिंग नाला सहित 5 स्थानों पर रास्ते बंद होने से पांगी से कुल्लू आ रहे 60 यात्री लाहौल घाटी में फंस गए थे। घाटी में फंसे सभी यात्रियों को देर रात 11:00 बजे तक रेस्क्यू करके जिला मुख्यालय केलांग पहुंचाया गया, जहां उन्हें नए सर्किट हाउस में ठहराया गया है।