क्षेत्रीय
07-Sep-2023

श्रीकृष्ण जमाष्टमी के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यादव महासभा जबलपुर के द्वारा शोभायात्रा चल समारोह का तीनपत्ती बस स्टैण्ड से प्रारम्भ किया जायेगा। सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण का पूजन अर्चन कर भैया जी सरकार (दादा गुरू) के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली एवं यादव महासभा के द्वारा मंचासीन सम्माननीय जनों एवं वरिष्ठजनों का पगड़ी बंधन किया जायेगा। तत्पश्चात शोभायात्रा चल समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। जबलपुर की ओमती पुलिस ने एक शातिर सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था। ओमती थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर सट्टेबाज शतबीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक क्रेटा कार 6 मोबाइल और 9 हजार रुपए नगद जप्त किए है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल में लाखों रुपए का हिसाब-किताब भी मिला है। सटोरिया शतबीर सिंह को इससे पहले गोरखपुर थाना पुलिस भी सट्टा खिलाने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। म.प्र के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहा भाजपा और कांग्रेस ने हुंकार चुनाव को लेकर भर दी है तो वही तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी भी चुनाव को लेकर कोई कसर नही छोड़ रही है इसी कड़ी में जबलपुर के पनागर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने पंकज पाठक के नेतृत्व में चुनाव को लेकर हुंकार भरते हुए महारैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में हाथो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रैली में शामिल हुएवही परिवर्तन रैली में दिल्ली से आये विधायक रजनीश दहिया भी महारैली में शामिल हुए -देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने मांग तेज हो गईं है इसी क्रम में हिंदू राष्ट्र आंदोलन समिति 10 सितंबर को हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर विशाल भगवा वाहन रैली निकालने जा रहा हैजिसको लेकर हिंदू राष्ट्र आंदोलन समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की देश मे जिस प्रकार से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश देश के कुछ विधर्मियो के द्वारा किया जा रहा है बहुत ही निंदनीय हैवही सभी देशों में अपने अपने धर्म को लेकर राष्ट्र बने हुए है वही अब समय आ गया है की भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री के और एमपी टूरिज्म के द्वारा मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है 21 से 24 सितंबर तक मोटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां मोटर स्पोर्ट्स का संचालन व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के द्वारा किया जाएगा मोटर स्पोर्ट्स के दोनों डोमेन प्रतिस्पर्धा कार रैली और ऑटोक्रॉस का आयोजन का आयोजन किया जाएगा #jabalpurexpress #krishnajanmashtami #madhyapradeshnews #covid19 Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india


खबरें और भी हैं