1 भारी विरोध के बीच कांग्रेसियो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला कांग्रेस और उसके अनुसांगिक संगठनों ने शहर में नाबालिक लडक़ी के साथ हुए बलात्कार और बिगड़ रही कानून व्यवस्था का विरोध करते हुए शनिवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया और प्रदेश मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। फव्वारा चौक में भारी पुलिस बल के बीच युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नारेबाजी की। पुलिस ने वाटर केनन के जरिए प्रदर्शन कारियों को तितर बितर करने की कोशिश की वे पुतले को जलने से नहीं बचा सके। इस बीच पुलिस के साथ झूमा झटकी में कुछ लोगों को हल्की से चोंटे भी आई। पुलिस प्रशासन के खिलाफ बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर भी विरोध प्रदर्शन किया। 2 ओ लाल दुप्पट्टे वाली फेम ऋतु शिवपुरी पहुची छिन्दवाड़ा अपनी पहली हिट फिल्म आंखें में गोविंदा के साथ ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता गाने से प्रसिद्ध हुई फिल्म अभिनेत्री रितु शिवपुरी शनिवार को छिंदवाड़ा आई। वे चौरई में एक एनजीओ के महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान मे शिरकत करने पहुंची थी। यहां उन्होंने पत्रकारों से बेबाक चर्चा की। उन्होनें कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ टेलेंट से ही काम नहीं चलता यहंा कई समझौते करने पड़ते हैं। मैने कभी कांप्रोमाइज नहीं किया वरना मैं भी बहुत सफल हा गई होती। मैने बहुत कम फिल्में की और मैं उससे संतुष्ट हूं। 3 नोडल अधिकारी एसडीएम अतुल सिंग ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण जिला अस्पताल में लगातार हो रही लापरवाही एवं मरीजों के परिजनों द्वारा मिल रही शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर शीतला पटले द्वारा एसडीएम अतुल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसके चलते आज एसडीएम अतुल सिंह द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही चिकित्सकों को समय पर आने एवं ड्यूटी में लापरवाही ना बरतने की हिदायत दी। 4 आपातकाल स्तिथि में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने पुलिस को दिया प्रशिक्षण पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार डॉक्टरों की टीम द्वारा आज शनिवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित इंडक्शन हॉल में पुलिस लाइन एवं थानों से उपस्थित बल को आपातकाल की स्तिथि में प्राथमिकी चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रैक्टिकल के माध्यम से समझाया गया। जिससे किसी व्यक्ति को दिल का दौरा या कार्डियक अरेस्ट होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए जान बचाई जा सकेउक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव उइके और समस्त थानों के थाना प्रभारी स्टाफ सहित पुलिस लाइन का समस्त बल मौजूद रहा। 5 उमरानाला चौकी पुलिस ने दुकान से किया 200 लीटर डीजल जब्त मुखबिर द्वारा सूचना पर उमरानाला चौकी द्वारा नागपुर रोड के ग्राम लास में वासुदेव घोरसे की दुकान में अवैध रूप से डीजल का भंडारण एवं विक्रय की सूचना पर कार्यवाही की गई जंहा डीजल से भरी हुई 50- 50 लीटर की 4 केन पाई गईजिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 285 भादवी तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 37 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 6 खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करते पोकलेन मशीन और डंपर को किया जब्त आज शनिवार को राजस्व विभाग के दल द्वारा कन्या शिक्षा परिसर के पीछे पहाड़ी के पास से खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन तथा एक बिना नंबर प्लेट के डंपर को जप्त कर खनिज प्रावधानों पर मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। 7 नगर निगम सभाकक्ष में भीषण गर्मी में जल संकट से निपटने आवश्यक बैठक सम्पन्न ग्रीष्म ऋतु में शहर में जल संकट की स्तिथि से निपटने की तैयारी को लेकर आज जलप्रदाय के सभापति प्रमोद शर्मा ने जलप्रदाय कर्मचारियों की निगम सभाकक्ष में बैठक बुलाई जिसमे निगम आयुक्त राहुल सिंग कार्यपालन यंत्री ईस्वर सिंह चंदेली विवेक चौहान एवं सभी पंप चालक फ़िल्टर प्लांट के कर्मचारियों सहित जलप्रदाय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 कालीबाड़ी मंडी के 11 वे स्थापना दिवस में 101 जोड़े ने किया शिवलिंग का महाभिषेक धरम टेकड़ी स्थित कालीबाड़ी मंदिर में महाकाली मंदिर के 11 वे स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस कल सोलोस प्रचार पूजा की गई जो शाम 4 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात तक यहां पूजा चलती रही। आज शनिवार को उसी क्रम में कालीबाड़ी में स्थित भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग अभिषेक किया गया जिसमें 101 जोड़ों द्वारा महा विषयक संपन्न हुआ वही मंदिर समिति द्वारा शाम को विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। 9 अभिभावक संघ ने सेंट्रल स्कूल के सामने यातायात व्यवस्था के उचित प्रबंध करने सौपा ज्ञापन मध्यप्रदेश अभिभावक कल्याण संघ की छिंदवाड़ा इकाई के सदस्यो ने आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र सोपा और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के सामने सड़क सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाने की मांग रखी संघ के सदस्यो ने मांग पत्र के माध्यम से बताया की धर्म टेकडी स्थित केंद्रीय विद्यालय के लगने और छुट्टी होने के समय स्कूल के सामने यातायात अधिक होता है वर्तमान में किसी भी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम नही होने के चलते कई बार बच्चे सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके है और साथ ही हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है इन्ही सब बातो को देखते हुए बच्चो की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द से जल्द व्यवथा में सुधार किया जाए।