कोरोना महामारी की रोकथाम करने और संकट के भयानक दौर में मोर्चे पर तैनात रहकर मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे पुलिस वालों का सम्मान गौरचौकी थानांतर्गत बड़े ही अलग तरीके से किया गया। गौर स्थित दूध डेरीयो के संचालको ने कोरोना वारियर्स पुलिस जवानों को शुद्ध देशी घी वितरित किया। अध्यक्ष शिव शर्मा के द्वारा सभी पुलिस वालों को 1 लीटर दूध और शुद्ध देशी घी वितरण किया गया,डेरी के सदस्यों का मानना है कि जिस तरह से लगातार 2 महीने से क्षेत्र की पुलिस कोरोना जैसी महामारी से जनता की देखभाल कर रही है वह अपने आप मे सराहनीय कार्य है,ऐसे वक्त में पुलिस वालों को तनदुरुस्त रहना जरूरी है ताकि वो आम जनता की रक्षा कर सके इसी के चलते गौरचौकी थानांतर्गत यह कार्य किया गया। गौरचौकी प्रभारी नितिन पांडेय और उनके पूरे स्टाफ को डेरी के अध्यक्ष नेसोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए दूध और घी का वितरण किया गया।