क्षेत्रीय
21-Oct-2020

1 कोविड-19 टीकाकरण हितग्राही प्रबंधन के अंतर्गत तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसमें सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। आज जिले की शासकीय एवं अशासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के नोडल अधिकारियों व संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने आगामी तीन दिवसों के अंदर ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स का अद्यतन और त्रुटिरहित डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए । बैठक में शासकीय तथा निजी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हेल्थ केयर वर्कर्स को प्राथमिकता पर वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए डेटाबेस तैयार करने के संबंध में शासन की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई । कोविड-19 टीकाकरण के लिये डाटाबेस तैयार करने का कार्य आगामी 23 अक्टूबर तक पूर्ण किया जायेगा। 2 भारतीय रेलवे द्वारा कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए किसान रेल चलाना तय किया गया है। जिसमें जल्दी खराब होनी वाली उपज व सब्जियों की ढुलाई की जा सकेगी।रेलवे द्वारा 28 अक्टूबर से छिंदवाड़ा से खडगपुर तक किसान स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। जो महाराष्ट, छत्तीसगढ़, झारखंड व पश्चिम बंगाल के राज्यों को जोड़ेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के अनुसार किसान स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 5.10 में चलेगी, जो सौंसर, सावनेर, इतवारी, और इतवारी से 12 बजे खडगपुर के लिए रवाना होगी। गोंदिया, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, विलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधर पुर, टाटानगर होते हुए अगले दिन सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर किसान, व्यापारी अपना पार्सल उतार सकते हैं। बता दें कि किसान स्पेशल ट्रेन के चलने के कारण इतवारी टाटानगर कोविड 19 पार्सल ट्रेन रद्द रहेगी। ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी। 3 जुन्नारदेव नगर के मुख्य सड़क किनारे जयश्री लान के सामने स्नूकर पूल गेम में 18 युवक हार जीत का दाव पर लगा रहे थेद्य मुखबिर की सूचना पर टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन एसआई करण सिंह एकता सोनी प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह रामविलास आरक्षक सागर के द्वारा घेराबंदी कर जुआ घर बना रखे अमित उर्फ बाबा जयसवाल के मकान से समस्त आरोपियों को धर दबोचा । और पैदल ही थाने तक परेड करवाई गई। जुन्नारदेव पुलिस ने जुआ एक्ट धारा तीन - चार के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया द्य पुलिस ने बताया कि 6250 नगद सहित पूल सामग्री व टेबिल जब्ती की गईद्य 4 कुसमेली कृषि उपज मंडी दिनों प्रभार के भार से दबी जा रही है। जिसमें मनमानी का जोर अधिक देखा जा रहा है। दरअसल कृषि उपज मंडी कुसमेली के अंतर्गत सब्जी मंडी का भी कार्य क्षेत्र हैं। जून से अनाज मंडी में मलाईदार तो रही नहीं, बची सब्जी मंडी जिसके लिए अब कर्मचारियों द्वारा जुगाड़ पर जुगाड़ लगाकर वहां पोस्टिंग करवाई जाती है। पिछले दिनों एक मंडी कर्मचारी अनिल सोलाखे को सब्जी मंडी से हटाकर कुसमेली मंडी कर दिया गया था । जिसे वर्तमान कृषि उपज मंडी प्रभारी सचिव एसडी अहिरवार द्वारा मौखिक आदेश से दोबारा सब्जी मंडी में ही भेज दिया गया। गौरतलब है कि मंडी में निकासी गेट पर अधिकतर वाहन बिना शुल्क दिए ही निकल रहे हैं वहीं दोपहर एक बजे के बाद आवक एवं निकासी कम होते ही सब्जी मंडी कर्मचारी भी खिसक लेते हैं। बता दें कि सब्जी मंडी की दुकानों से एक करोड़ ेअधिक का किराया वसूला जाना है जिसकी तरफ सब्जी मंडी में तैनात कर्मचारियों का ध्यान नहीं होता 5 सस्ती सब्जियां खरीदकर खाना वर्तमान समय में आम नागरिक के लिए एक चुनौती भरा काम हो चुका है। बाजार में एक दो सब्ज्यिों को छोडकर कोई भी सब्जी 40 रूपए प्रति किलो से नीचे नहीं बिक रही हैं। प्याज ने तो और अधिक छलंाग लगाई तो गरीब सब्जी दुकानदारों के स्टाल से भी बाहर हो गया।प्याज के साथ इस साल आलू ने भी 50रुपए किलों के भावों को छू लिया। एक दुकानदार की माने तो उसके 20साल की दुकानदारी में आलू कभी इस रेट में नहीं बिका। वहीं तुअर दाल भी तीस रूपए किलो छलांग मारकर सिर्फ दस रूपए किलो नीचे आई है। सब्जियों एवं दालों के भावों से रसोई में खासा असर पड़ चुका है। 6 कोरोना संक्रमण के बाद वैसे भी जनरल डिब्बों को समाप्त करके उनमें भी रिजर्वेशन करके वसूली की जा रही है। और अब छिंदवाड़ा से इंदौर तक जाने के लिए एक मात्र सस्ता सुलभ साधन पेंचवेली फास्ट पेंसेंजर भी एक्सप्रेस बनने के बाद मंहगी हो जाएगी। रेलवे द्वारा देर रात जारी एक्सप्रेस बनाने वाली सूची में पेंचवेली फास्ट पेंसेंजर का नाम होने से छिंदवाड़ा वासियों के चेहरे में खुशी की जगह परेशानी दिख रही है।एक्सप्रेस बनने के बाद जहां पेंचवेली पेंसेंजर के स्टापेज कम हो जाएंगे वहीं टिकटों में भी खासा बढोत्तरी हो जाएगी। डेली अपडाउन करने वाले यात्रियों सहित ग्रामीण यात्रियों को भी दिक्कतें होंगी। 7 बारिश के कारण तिलक मार्केट की दुकानों में पानी भरा और पानी निकालने के लिए लिए नाली तोड़ी गई जिसे अब तक बंद नहीं किया । जिसके कारण आए दिन अंधेरा होने के बाद कोई न कोई गिर रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि साक्षी कलेक्शन से लेकर नीलम डे्सेज एवं अमृत वस्त्रालय आने जाने वाले दोपहिया वाहन ध्यान नहीं देने के कारण गडढे में घुस जाते हैं। 8 मंगलवार की सुबह सुबह वार्ड १२में बिंद्रा कालोनी में एक सामाजिक संगठन के सदस्य द्वारा मौके पर पहुंचकर कचरा जलाते हुए कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा । और उन्हे कचरा नहीं जलाने की समझाईश दी। इस दौरान वार्ड दरोगा मास्क भी नहीं लगाए हुए था। इन दिनों नगर निगम क्षेत्र में अलग अलग कचरा की थीम को निगम के कर्मचारियों ने भी दरकिनार कर दिया है। अब वे भी गीला सूखा कचरा सहित कचरे की गाड़ी का इंतजार करने से बच रहे हैं। 9 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न अधूरे निर्माण कार्यों में पैच लगाकर ही काम किया जा रहा है। इसी कारण वार्ड 6 की नवनिर्मित पुलिया में रिटर्निंवाल एप्रोच सड़क अब तक नहीं बनीद्य नवनिर्मित पुलिया में हुई अनियमितता के कारण पुलिया पार करना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना हैद्य पुलिया के गलत निर्माण से खेतों की मिट्टी कटाव जारी है द्यजिसकी शिकायत अनिल जगदेव ने जुन्नारदेव एसडीएम से की है द्य 10 जिला युवा कांग्रेस कार्य अध्य्क्ष उमेश चैहान् के नेतृत्व में बढ़ते अपराधों एवं महिलाओं, किसानों पर हो रहे अत्याचार के साथ मंत्री बिसाहूलाल के द्वारा गलत शब्द बोलने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान रोहित बेस ,अनुराग सारथी सोनू अव्नेक् निखिल बारस्कर नीरज वर्मा प्रदीप उइके आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तित रहे। 11 सरकारी स्कूल के बगल से चल रही है दारू भट्टी, नहीं है रोड आवागमन में होती है परेशानी, किसानों की मक्का के हो समर्थन मूल्य में खरीदी। परासिया क्षेत्र में हो रहा है जुआं शराब, सटटा एवं रेत का अवेध खनन सहित अपनी सता सूत्रीय मांगों को लेकर आज गोंडवाना गणतंत्र पाटी ने जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिन सोनी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छिंदवाड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश उईके, युवा मोर्चा उमरेठ ब्लाक अध्यक्ष सत्यम सरेयाम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 12 ८घंटे के वेतन पर १२ घंटे क ाम सहित कई समस्याओं के विरोध में जिलेे के सौंसर तहसील में औद्योगिक क्षेत्र के जेसीओ पाइप कंपनी के कामगारों के द्वारा किया जा रहा हडताल आज समाप्त हो गया है। गतिरोध समाप्त होते ही कामगार भी काम पर लौट आए हैं। कामगार पिछले दो दिनों से जेसीओ पाइप कंपनी के बाहर ही वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, नारेबाजी कर रहे थे। बुधवार को कंपनी प्रबंधन, कामगार नेता और श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक एसडीएम कार्यालय में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आठ में से चार समस्याओं का हल निकालने के बाद कामगारों ने अपना विरोध वापस ले लिया। 13 गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की बैठक उमरेठ ब्लाक के ग्राम मानकादेही खुर्द में सम्पन्न हुई। जिसमे संघठन का विस्तार किया गया एवं किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई।जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि मकके के समर्थन मूल्य नहीं मिलने एवम उचित रेट नही मिलने के कारण भविष्य में बृहद आंदोलन किया जाएगा 14 शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि दी ड्यूटी के दौरान कार्य करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को आज पुलिस लाइन में अयोजित एक कार्यक्रम में शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। शहीद हुए पुलिसकर्मियों को डीआईजी एसपी एडिशनल एसपी सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने सम्मानपूर्वक सलामी दी। 15 युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों में से आज एक मुख्य आरोपी नितेश की जमानत अपर सत्र न्यायाधीश चैरई ने निरस्त कर दिया है। चैरई के बरेली पार में मिली युवती क ी हत्या के मामले में सिवनी निवासी नितेश राहंगडाले, पंकज, अंकित एवं रवि शामिल थे। जिसमें आरोपी नितेश ने जमानत के लिए आवेदन किया था। जमानत का विरेाध अपर लोक अभियोजक अभय ठाकुर द्वारा किया गया था।


खबरें और भी हैं