सिंधिया लड़े या नरेंद्र सिंह अबकी बार 75000 जीतूंगा आगामी विधानसभा के चुनावो की रणभेदी बज चुकी है भाजपा ने तो अपने 39 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। विधानसभाओं में विधायक चेहरे अपनी अपनी तैयारी में लग चुके है। वहीं श्योपुर जिले की विधानसभा श्योपुर के विधायक का बयान सामने आया है। वर्तमान विधायक बाबू जंडेल ने मीडिया से रूबरू होकर कहा है कि राजनीति में चुनाव आने वाले है लेकिन में इसे नही देखता क्योंकि चुनाव रोज रहता है मैं सेवा रोज करता हूं। चुनाव में टिकट की बात रही भाजपा में तो मुझे कोई चिंता नहीं चाहे नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ें चाहे सिंधिया चुनाव लड़ें या कोई भी भाजपा का लीडर चुनाव लड़ें जितना बड़ा नेता चुनाव लड़ता है मुझे उसमे ही आनंद आता है। उन्होंने कहा कि दुर्गालाल विजय ही चेहरा रहे तो मैं 75000 से चुनाव जीतूंगा। ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर