क्षेत्रीय
02-Mar-2020

1 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य, एस.डी.एम. अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, सभी एस.डी.एम. और सभी जिला अधिकारी सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 8 मार्च को छिन्दवाड़ा में प्रस्तावित महिला सम्मेलन की तैयारियां अभी से सुनिश्चित करें। 2 जिले के जुन्नारदेव नगर पालिका की बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया। सोमवार को ही नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने पुलिस विभाग के सहयोग से मुख्य मार्केट के दर्जनों ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जिन्होंने अपनी दुकानें सड़को तक फैला रखी थी। कई दुकानदारो में इस कार्यवाई का विरोध करते हुए अमले के साथ अभद्रता भी की। जिस पर पुलिस बल ने थोड़ी सख्ती भी की। जबकि मार्केट के कुछ दुकान दारो ने इसका समर्थन भी किया। 3 शहर के वार्ड क्रमांक 40 साईं नगर में पिछले दिनों नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सोमवार अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट पहुंच नारेबाजी के बीच जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाते वक्त नगर निगम की जेसीबी से धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचा है पदाधिकारियों ने मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है 4 सोमवार को जिला खनिज विभाग के निरीक्षकों द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए तीन वाहनो ंको पकड़ा गया। खनिज अमले क ा नेतृत्व कर रहे निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं स्वाती ठाकुर को ंरूटीन गश्त के दौरान ग्राम किरीया झिरिया तहसील चौरई में पेंच व अन्य नदी घाट क्षेत्रों पर खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन करते तीन वाहन मिले। जिन्हें कीरिया झिरिया ग्राम के घाट पर जप्त किया गया। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि क लेक्टर के आदेश पर माफिया दलन कार्यवाही की जा रही है। जिसपर अग्रिम कार्यवाही खनिज नियमों तहत जिला कलेक्टर कार्यालय से होगी। 5 खनिज मामलों में अवैध परिवहन पर नकेल कसने वाले जिलों में छिंदवाड़ा जिला दूसरे स्थान पर जबकि 37 अवैध भंडारण के मामलों में कारवाई करके प्रदेश में पांचवे स्थान पर जिले ने जगह बनाई है। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जिला कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के आदेश पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में खनिज, राजस्व एवं पुलिस महकमें के संयुक्त एवं अलग अलग कार्यवाही में जिला छिंदवाड़ा, सीहोर जिले के बाद दूसरे स्थान में है। बता दें कि सीहोर में 999 छिंदवाड़ा में 670, होशंगाबाद में 598 एवं ग्वालियर में 520 प्रकरण अवैध परिवहन के बने हैं जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि 670 प्रकरणों में करीब एक करोड़ एक लाख रुपए का अर्थदंड जमा कराया गया है। 6 अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरतला के ग्राम सेजवाड़ा में जमीनी स्तर पर काम तो कुछ हुआ नहीं और राशि का आहरण कर लिया गया पुतला पंचायत के ग्राम सेजवाड़ा में अतरलाल के मकान से गरीबा के मकान तक 14 वा वित्त से ढाई सौ मीटर सीसी रोड बनना था जिसकी स्वीकृत राशि 4 लाख 73 हजार स्वीकृत राशि से जमीनी स्तर में काम तो कुछ नहीं हुआ और फर्जी बिल लगाकर सीसी रोड का पैसा निकाल लिया गया इस विषय में जब ग्राम सचिव जिब्राइल अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह मटेरियल डल चुका है और काम चालू होने वाला है पर साहब को शायद यह नहीं मालूम पैसा तो पहले ही निकल चुका है जब अमरवाड़ा जनपद पंचायत के सीईओ से बात की गई तो उन्होने भी इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की। 7 बोर्ड परीक्षाओं के इम्तिहान शुरू हो चुके हैं। सोमवार को कक्षा 12वीं का पहला पेपर हुआ। जिसमें जिले भर के 170 केन्द्रों में हिंदी विषय के लिए दर्ज 23873 परीक्षार्थियों 23301 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। 572 छात्र पहले दिन परीक्षा में नहीं बैठे। जिला परीक्षा प्रभारी अवधूत काले ने बताया कि परीक्षा में एक भी नकल के प्रकरण नहीं बने । वहीं जिले के चार स्थानों के परीक्षाकेन्द्र लिंगा, जामई, कामठी एवं सावरी बाजार निरीक्षण पर गए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि पहले दिन शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो गई। सभी स्थानों पर तय समय 9 बजे परीक्षाएं शुरू हो गई। 8 वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने चौरई विधायक सुजीत चौधरी से मुलाकात की एवं बैठक में सदस्यों की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए बात की गई । गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिक मंच एक सामाजिक संस्था है जो गरीब मजदूर , असहाय लोगों कीसहयता के लिए काम करती है। 9 छिंदवाड़ा शहर सहित जिले में अनेक संस्थाओ और ग्रुप सदस्यों द्वारा जरुरतमंदो के लिए हमेशा कार्य करते आ रहे है ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र मैं जागते रहो ग्रुप सदस्यों द्वारा समय समय पर क्षेत्र के गरीब वर्ग और जरुरतमंदो के लिए हमेशा तत्पर कार्य करते आ रहे है और इस बार जागते रहो ग्रुप द्वारा पूरे जिले के जिला जेल मैं आज जागते रहो ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज श्रीमद भागवत गीता के उदबोधन का आयोजन किया गया जिसमे भागवत रत्न से विभूषित अंतरार्ष्ट्रीय कथा प्रवक्ता बालव्यास अबिरल कृष्ण महाराज के परम सानिध्य मैं किया गया । 10 पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक बीएल नवरेति, आरक्षक रत्न भूषण, रविकांत तिवारी, विपिन पांडे एवं कमलेश बेलवंशी का जन्मदिन मनाया गया। केक काटने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उन्हे शुभकामनाएं दी। 11 तंबाकू व्यापारी से हुई लूट की घटना का छिंदवाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर लिया इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की आरोपियों ने घटना से पूर्व रेकी की थी और करीब साल भर से इसका प्लान बना रहे थे इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 35000 रुपए भी जप्त किए हैं इसके अलावा वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है 12 आज बुधवारी बाजार में चल रही भागवत कथा में हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया । पिछले 7 दिनों से गुप्ता परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया । पिछले कई दिनों से राजपाल राज्य शासन की मंशा अनुसार राजपाल चौक पर क्षेत्र की जनता के लिए निशुल्क लाइसेंस शिविर लगाया गया था लगभग 290 लोगों का लाइसेंस व कांग्रेस नेता राहुल मालवीय द्वारा 7 दिनों से विगत घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है ।


खबरें और भी हैं