राष्ट्रीय
06-Apr-2021

गृह मंत्री और सीएम की जान को खतरा गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को खतरा है। मुंबई स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हेड ऑफिस को एक मेल प्राप्त हुआ है। उसमें लिखा है कि आने वाले दिनों में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार दिया जाएगा। मेल में लिखा है कि किसी धार्मिक स्थल पर दोनों नेताओं पर हमला किया जाएगा। मेल आने के बाद से सीआरपीएफ दफ्तर में हड़कंप मच गया। भाषण रोककर बोले पीएम मोदी- माता जी को पानी दो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (6 अप्रैल) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया, लेकिन इस दौरान गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग महिला को चक्कर आया तो पीएम मोदी ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने तुरंत कहा कि माता जी को पानी दो। TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबरें आई है. आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी सुजाता मंडल ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने उनका पीछा किया और एक मतदान केंद्र के पास उनके सिर पर चोट पहुंचाई. मुंबई इंडियंस पर कोरोना का साया मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े स्टेडियम के 2 ग्राउंड स्टाफ और एक प्लंबर संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले स्टेडियम के 10 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अब तक IPL में 3 खिलाड़ी समेत 24 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। सीबीआई जांच को चुनौती देने महाराष्ट्र सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच को चुनौती देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई को अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया गया था। अब इसी फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। यूपी पुलिस के हवाले किया गया मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा लाया जा रहा है. इस पर सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में इंसाफ मुश्किल है दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू दिल्ली में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है कि आज (6 अप्रैल) से लेकर 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रात 10.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक यह कर्फ्यू रहेगा। हाईकोर्ट ने दिया वीकेंड कर्फ्यू लगाने का आदेश गुजरात में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। दिल्ली और मुंबई के बाद अब गुजरात में होईकोर्ट के आदेश के बाद कई तरह की पाबंदियां लगाईं जा सकती हैं। शेयर बाजार: 49200 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में मामूली तेजी आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 49201.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14683.50 के स्तर पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं