क्षेत्रीय
13-Feb-2020

1 चीन में विकराल रुप ले चुका कोरोना वायरस से अब पूरी दुनिया डरी हुई है। वहीं इससे बचने के लिए भारत में सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है । वहीं छिंदवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमे लक्षण से सम्बंधित सभी प्रकार की दवाइया, आधुनिकीकरण मशीने सहित डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है। वही छिंदवाड़ा जिले में चाइना से कुछ स्टूडेंट पढ़ने आये है जिनकी पूरी जाँच कर ली गई है। जिन पर वायरस को कोई लक्षण नहीं पाए गए है। डॉक्टर्स प्रतिदिन उनकी जांच कर रहे है। 2 छिन्दवाड़ा रेंज के नवागत डीआईजी मिथिलेश शुक्ला और नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने छिंदवाड़ा एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान एसपी विवेक अग्रवाल ने कानून व्यवस्था के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने समेत अपनी प्राथमिकताएं गिनाई । तो वहीं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यव्सथा का कड़ाई से पालन करवाने की बात कही । वही पूर्व पुलिस अधीक्षक मनोज राय को विदाई दी गई। 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा ने गुरुवार को जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में राजस्व वसूली और राजस्व के तहत होने वाले निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा हुई । इस अवसर पर एडीएम राजे शाही एसडीएम अतुल सिंह , जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित जिले के एसडीएम एवं तहसीलदार राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 4 जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियरों की निर्माण कार्य की बैठक ली गई । बैठक में जिले में होने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी समय में जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए गए । 5 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में महाशिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को सौहार्द, सद्भावना, भाईचारा और शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि जे.पी.सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित समिति के सदस्यगण और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 6 इंडोनेशिया में होने जा रही पावर लिफ्टिंग में छिंदवाड़ा की बेटी आदिति बैरागी का चयन हुआ है भारत की ओर से 63 किलोग्राम वर्ग आयु में प्रजेंट करेगी । आदिति बैरागी को वहां प्रदर्शन करने के लिए 1 लाख 30, हजार रुपए जमा करना है पर उसके परिवार की आर्थिक तंगी के कारण वह मायूस है। आदिति बैरागी ने छिंदवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से सीएम कमलनाथ से मदद की गुहार लगाई है। बाइट - आदिति बैरागी (नेशनल खिलाड़ी) सजल बैरागी (पिता) 7 चौड़ा बाबा मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम की टीम ने गुरुवार को वार्ड 20 पातालेश्वर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की । कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे सहायक यंत्री अशोक पांडे ने बताया कुछ लोगों ने व्यवधान डालने के प्रयास किए लेकिन अतिक्रमण हटाया गया। वहीं कुछ लोगों ने सहमति के आधार पर खुद से बड़े हुए अतिक्रमण को हटा लिया । 8 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल मालवीय के नेतृत्व में सोनपुर के ग्रामीणों द्वारा अपनी ही जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा हटाकर कब्जा किया गया । अपने कब्जे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा । पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ में अभियान चलाया जा रहा है । इसी के चलते उन्होंने न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा । 9 पीजी कॉलेज में वार्षिक उत्सव करवाने के लिए कॉलेज छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । छात्र शिवा सरसवार ने बताया कि कॉलेज में वार्षिाेत्सव में बिना किसी राजनीतिक मदभेद के दोनों पक्ष के सम्मानित अतिथियों को जिले के वरिष्ठ अधिकारी को बुलाया जाए यदि कार्यक्रम में किसी एक पक्ष को बुलाते हुए राजनैतिक भेदभाव कर किसी एक पक्ष को बुलाया जाता हैं और राजनीति से जोड़ा जाता हैं तो छात्र संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा और छात्र छात्राओं के पेपर को मद्देनजर रखते हुए वार्षिक उत्सव किसी ऐसे दिन रखा जाए जिससे छात्र छात्राओं को पेपर में कोई दिक्कत ना हो। 10 साल 2019 मे उत्कृष्ट विवेचना कार्य के लिए उपनिरीक्षक रामभुवन कोल को नायब तहसीलदार दमुआ आशीष उपाध्याय, लायंस क्लब अध्यक्ष रविशंकर साहू, नगर पालिका दमुआ अध्यक्ष सुभाष गुलबाके , उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर ने सम्मानित किया। 11 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिर्फ ट्रेक्टरों के चलने के लिए बनाई गई सड़क पर धड़ल्ले से चल रहे डंपरों ने सड़क की हालत खराब कर दी है। साल 2017 में करीब 48 लाख से बनाई गई सड़क का रखरखाव 2022 तक के लिए तय है। लेकिन न तो डंपरों के आवाजाही पर रोक लग रही है और न ही सड़क पर ही पेंच लगाया जा रहा है। सोनपुर-सारसवाड़ा रोड जो कभी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा अंतर्गत थी आज नगर निगम के अंतर्गत हो चुकी है। निमयानुसार अब भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क में 40 टन वजन के वाहन नहीं चलने चाहिए लेकिन अब इमलीखेड़ा से सोनपुर मल्टी, सोनपुर बस्ती होकर निकलने वाले डंपर सड़कों को रौंदकर निकल रहे हैं।


खबरें और भी हैं