क्षेत्रीय
22-Feb-2020

1 प्रयागराज कुंभ के बाद नर्मदा ग्वारीघाट में 6वी बार आयोजित होने वाले नर्मदा गौ कुंभ की तैयारी जिला प्रशाशन और स्मार्ट सिटी द्वारा जोरो शोरो पर चल रही है। 24 फ़रवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने जा रहे इस गौ कुंभ में देश प्रदेश से 30 हजार से ज्यादा साधु,संतो के साथ श्राध्दलुओ के आगमन की बात कही जा रही है। जिसके लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है,वही 9 दिन चलने वाले नर्मदा गौ कुंभ में रुकने के लिए साधु,संतो,अखाड़ों के लिए शिविर बनाये जा रहे है,साथ ही नर्मदा गौ कुंभ में 5 यज्ञ स्थल का निर्माण जिला प्रशाशन कर रहा है,,साथ ही 9 दिन चलने वाले गौ कुंभ में प्रतिदिन सांस्कृतिक,धार्मिक,भागवत कथा सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रशिद्ध कलाकार कैलाश खेर,ऋचा शर्मा, मालनी अवस्थी सहित जबलपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ,,जिसको देखते हुए जिला प्रशाशन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तिजाम कर रही है,,जगह जगह कैमरे लगाए गए है वही पार्किंग व्यवस्था को लेकर अलग अलग पॉइंट बनाये गए है जिससे ट्रफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके । स्वामी श्यामदास महाराज ने बताया कि नर्मदा ग्वारीघाट में 6 वि बार नर्मदा कुंभ का आयोजन हो रहा है जहा देश प्रदेश से संधू संत नर्मदा में स्नान और भजन करने आते हैं 2 जबलपुर स्थित त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी में बिना अनुमति बिल्डर द्वारा कॉलोनी की सकरी गली में ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर कॉलोनी वासियो ने बिल्डर का विरोध करते हुए एमपीईबी संभागीय कार्यालय ऊखरी में प्रदर्शन करते हुए बिजली अधिकारी को शिकायत देते हुए बताया कि बिल्डर पुनीत चौरसिया द्वारा अपने प्लाट में मकान बना कर बेचे जा रहे है जिसमे लगभग 20 साल ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसे शिफ्ट करने के बिल्डर ने एमपीईबी में आवेदन दिए थे ,वही जहा उसे अनुमति ट्रांसफर शिफ्ट करने की मिली थी उस जगह न करके पुनीत चौरसिया द्वारा कॉलोनी की सकरी गली में बिना अनुमति के ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया जा रहा जिससे गली में आने जाने का रास्ता ही नही बचा है । 3 शुक्रवार को गाडरवारा के पास गोटीटोरिया जंगल से सटे मऊ गांव में तेंदुआ दिखने से हडक़म्प मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुआ होने की सूचना दी।जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेंदुए की तलाश में जुटी रही। सिवनी और होशंगाबाद की वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू किया ।


खबरें और भी हैं