राष्ट्रीय
28-May-2021

तूफान में जन्मे 750 बच्चे बंगाल की खाड़ी से आए साइक्लोन यास ने बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही हुई है. लेकिन इस बीच ओडिशा में इस महासंकट के बीच कई परिवारों के घर खुशियां भी आई हैं. जब ओडिशा साइक्लोन यास का मुकाबला कर रहा था, उस दौरान राज्यों में करीब 750 बच्चों का जन्म हुआ. अब कई लोग अपने बच्चे का नाम ही ‘Yaas’ रख रहे हैं। कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज देश में कोरोना वायरस के नए कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले 44 दिनों में ये आंकड़ा सबके कम है. 1,86,364 लाख नए मामलों के साथ गिरावट का सिलसालि जारी है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 76,755 की कमी आई है. जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा की हालत नाजुक है। मामला लोधा क्षेत्र के करसुआ गांव का है। वही गांव के प्रधान रितेश उपाध्याय का दावा है कि ठेके से खरीदी शराब पीने के बाद 19 लोगों की मौत हुई है, हालांकि प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है। मानसून 31 मई को केरल के तट पर दो चक्रवाती तूफान ताऊ ते और यास गुजरने के बाद अब मानसून का इंतजार है। मानसून की उत्तरी सीमा कोमोरिन सागर (कन्याकुमारी के पास) तक पहुंच गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह अगले 2 से 3 दिन में केरल के तट पर दस्तक दे देगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव ने कहा है कि मानसून 31 मई को केरल के तट पर पहुंच जाएगा।


खबरें और भी हैं