व्यापार
08-Sep-2020

मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 80.84 अंक ऊपर 38,498.07 पर और निफ्टी 11,300 स्तर के पास खुला। सीमा पर भारत और चीन के मध्य बढ़ते तनाव के चलते बाजार लाल निशान में कारोबार करने लगा है। आज सुबह बाजार में बैंक और ऑटो स्टॉक्स में दबाव है। इससे पहले सोमवार को बीएसई 60 अंक ऊपर 38,417.23 पर और निफ्टी 21 पॉइंट ऊपर 11,355.05 पर बंद हुआ था। कल बाजार में चुनिंदा बैंकिंग, ऑटो और इंफ्रा स्टॉक्स में गिरावट और आईटी स्टॉक्स बढ़त देखने को मिली थी। सोमवार को सुबह से बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था, लेकिन दोपहर तक बाजार मे खरीदारी लौटी और कारोबार हरे निशान में बंद हुआ था। कहने को तो शेक्सपियर ने अपने एक मशहूर नाटक (रोमियो और जूलियट) में लिखा है कि नाम में क्या रखा है? गुलाब को कोई भी नाम दो वह उतनी ही मीठी खुशबू देता है। लेकिन नाम से बहुत फर्क पड़ता है। शायद यही सोच कर वोडाफोन-आइडिया ने अपनी मर्जर प्रक्रिया पूरी होते ही सबसे पहले अपने ब्रान्ड का नाम बदल दिया। सोमवार को वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने अपने नए नाम वोडाफोन आइडिया (VI) का ऐलान कर दिया है। यानी की वोडाफोन का V और आइडिया का I मिलकर अब VI के नाम से जाना जाएगा। साथ ही कंपनी ने अपनी पंच लाइन को भी बदलकर टूगेदर फॉर टुमारो कर दिया है। एयरटेल की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया गया है। जियो फाइबर के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में एयरटेल ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं। नए एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जो कि अपने कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ऑयल टू केमिकल के कारोबार को अलग यूनिट में तब्दील करने की योजना का विस्तार किया है। इसकी घोषणा छह महीने पहले अप्रैल में की गई थी। दरअसल कंपनी ऑयल टू केमिकल बिजनेस को अलग कर नई यूनिट रिलायंस ओटूसी लिमिटेड में तब्दील करने वाली है। कंपनी ऑयल टू केमिकल असेट्स में शामिल रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल, रिटेल फ्यूल और बल्क होलसेल मार्केटिंग कारोबार के साथ साथ इनके असेट्स और देनदारियों को एक नई यूनिट में ट्रांसफर करेगी। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में ही ऑयल एंड केमिकल (ओटूसी) कारोबार को रिलायंस ओटूसी लिमिटेड नाम की नई यूनिट में ट्रांसफर करने की योजना को मंजूरी दे दी थी। कोरोना संकट के बीच सरकार दोबारा राहत पैकेज का एलान कर सकती है। इसका पूरा फोकस नॉन-सैलरीड मिडिल क्लास और छोटे कारोबारी हो सकते हैं। इससे नौकरी और कारोबार में मदद मिलने का अनुमान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार मानती है कि कोरोना महामारी के कारण नॉन-सैलरीड मिडिल क्लास सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इससे पहले केंद्र सरकार ने मई में 20 लाख करोड़ रुपए का आत्म निर्भर पैकेज की घोषणा की थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) वित्तीय सेक्टर के लिए इनोवेशन हब स्थापित करने की योजना बना रहा है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। फिक्की की ओर से आयोजित एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में आरबीआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर टी रबि शंकर ने कहा कि इस इनोवेशन हब को स्थापित करने का मकसद वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल पर फोकस करना है। उन्होंने कहा कि इनोवेशन हब को लेकर जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। अमेरिका में रोजगार बढ़ने, बेरोजगारी घटने और बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में गिरावट आने से गोल्ड की कीमत पर गिरावट का दबाव बढ़ेगा। दूसरी ओर क्रूड के प्राइस और शेयर बाजारों में उछाल को बल मिल सकता है। बेहतर जॉब डाटा का मतलब यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। इसका लाभ भारत को भी मिलेगा। इससे सुरक्षित निवेश इंस्ट्रूमेंट के रूप में गोल्ड का आकर्षण घटेगा और निवेशकों में जोखिम लेने का हौसला बढ़ेगा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मेें 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था।


खबरें और भी हैं