क्षेत्रीय
21-Sep-2020

1. प्रयास चाहे जितने किए जा रहे हों पर सब नाकाफी साबित हो रहे हैं। संक्रमितों की तादाद हर दिन एक नया रिकार्ड बनाती जा रही है। ऐसे में जबलपुर की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। आलम यह कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सवा सौ पार कर चुकी है। अब तक 129 लोगों की जान जा चुकी है।अब रविवार शाम को मिली रिपोर्ट में 251 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। अब तो यह कहा जाने लगा है कि जिले में कोरोना बेकाबू हो चला है। 2. दोस्त का जन्म दिन मना कर लौटते समय कैनाल किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहा युवक  अनियंत्रित होकर कैनाल के पानी में गिरा, जिसे बचाने के प्रयास में कैनाल के पानी मे दोस्त डूबा जिसके बाद पुलिस ने तलाश जारी कर दी ।


खबरें और भी हैं