मनोरंजन
29-Aug-2023

फिल्म यारियां-2 को लेकर विवाद: सॉन्ग में एक्टर मीजा जाफरी ने डाली कृपाण राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित फिल्म यारियां 2 रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म के सॉन्ग सौरे घर में एक्टर मीजा जाफरी कृपाण पहने दिख रहे हैं। इतना ही नहीं 2 सप्ताह पहले इसका टीजर भी रिलीज हुआ है उसमें भी एक्टर ने कृपाण धारण की है। अनुपम खेर बोले- आतंकवाद को झुठलाया नहीं जा सकता डायरेक्टर नीरज पांडे की थ्रिलर सीरीज द फ्रीलांसर एक सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज में मोहित रैना एक ग्लोबल मर्सनेरी के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं उनका साथ निभाते हुए अनुपम खेर एक अलग अंदाज में दिखेंगे यह सीरीज शिरीष थोराट की बेस्ट सेलिंग किताब ए टिकट टू सीरिया से प्रेरित है। काजोल ने मुंबई में खरीदा 7.64 करोड़ का ऑफिस बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इसी साल अप्रैल में एक अपार्टमेंट खरीदा था। अब उन्होंने मुंबई में एक और प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। एक्ट्रेस ने अंधेरी वेस्ट में ऑफिस स्पेस खरीदा है जिसकी कीमत 7.64 करोड़ रुपए है। ओशिवारा स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में मौजूद इस ऑफिस का कारपेट एरिया स्पेस 194.67 स्क्वेयर मीटर है। 950 करोड़ के मालिक हैं नागार्जुन आज से ठीक 63 साल पहले तेलुगु फिल्म स्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव के घर अक्किनेनी नागार्जुन का जन्म हुआ। पिता की तरह उन्होंने भी फिल्मों में काम करने का फैसला किया। नागार्जुन ने हिंदी और साउथ की करीब 100 फिल्मों में काम किया है। नागार्जुन ने 1986 में रिलीज हुई साउथ फिल्म विक्रम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।


खबरें और भी हैं