क्षेत्रीय
13-Feb-2020

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन का रैंप अचानक से ढह गया, जिसमें 8 लोग जख्मी हुए हैं, इसमें तीन की हालत गंभीर है। 2-3 प्लेटफार्म पर इटारसी और बीना दोनों ओर से आने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। 7 घायलों का चिरायू अस्पताल और एक का हमीदिया अस्पताल इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिज के शेड निर्माण का काम चल रहा था। गनीमत रही कि हादसे के दौरान ब्रिज पर ज्यादा यात्री नहीं थे।डीआरएम ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश देते हुए कहा कि मामले में दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। मप्र सरकार ने फौरी तौर पर गंभीर घायलों को 50 हजार और चोटिलों को 10 हजार की मदद दी गई है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया और रेल प्रशासन पर जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही । प्रारंभिक जांच के दौरान प्लेटफार्म हादसे में स्टेशन डायरेक्टर, डीआरएम, और सीनियर डीईएन को घटना का जिम्मेदार माना जा रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार हादसे को लेकर जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।


खबरें और भी हैं