मनोरंजन
12-Dec-2022

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली बार स्पॉट हुईं बेटी शोरा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली बार अपनी बेटी के साथ स्पॉट किया है। यह पहला मौका था जब शोरा को सार्वजनिक रूप से कैमरे पर देखा गया था। नवाज ने बेटी के साथ पैपराजी के सामने पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर पिता-बेटी का यह वीडियो सुर्खियों में है। फैंस शोरा के सिंपल लुक की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में नवाज जहां ब्लैक हुड और मैचिंग पैंट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी बेटी डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं। पैपराजी ने छुए कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी के पैर कांतारा के बाद ऋषभ शेट्टी के सितारे बुलंदियो पर हैं। उनकी फिल्म कांतारा ने उन्हें एक अलग पहचान दिला दी है। इस फिल्म के बाद वो रातों-रात सुपरस्टार की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी उनका पैर छुते दिख रहा है। ऋषभ शेट्टी ने भी मुस्कुराते हुए उस पैपराजी को उठाया। ऋषभ शेट्टी इस दौरान नीले रंग के कुर्ते और लुंगी में हमेशा की तरह एटरेक्टिव दिख रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास संग की सगाई टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ रोका कर लिया है। हाल ही में अपनी सेरेमनी की फोटो शेयर करते हुए सोनारिका ने इस रिश्ते पर लाइफटाइम की मोहर लगा दी है। सोनारिका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। इन फोटोज में सोनारिका और विकास के परिवार वाले नजर आ रहे हैं। समुद्र किनारे की ये रोमांटिक तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण संग रोमांस करते नजर आए शाहरुख खान सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का पहला सॉन्ग बेशरम रंग रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस सॉन्ग में दीपिका समंदर किनारे शाहरुख के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं। इस सॉन्ग को शिल्पा राव विशाल-शेखर और कैरालिसा मोंटेरियो ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स कुमार के ने दिए हैं।


खबरें और भी हैं