क्षेत्रीय
28-Jul-2022

1 बालाघाट की 10 जनपद में 3 पर भाजपा और 2 पर कांग्रेस का कब्जा 2 जनपद में लहराया भाजपा का परचम जीत मे रही जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे की मुख्य भूमिका. 3 भुरू पटेल ने कांग्रेस पार्टी और संगठन पर फोड़ा हार का ठिकरा , मंत्री और शासन के खिलाफ अपने दम पर लड़ा चुनाव बालाघाट जिले में गुरुवार को पांच जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव हुए। तीन में बीजेपी और दो में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। किरनापुर में भाजपा के कल्याण सिंह राणा अध्यक्ष बने। उन्हें 15 व कांग्रेस उम्मीदवार को 10 वोट मिले। जबकि बालाघाट में बीजेपी के फूलचंद सहारे को 13 व कांग्रेस के भूरू पटेल को 11 वोट मिले। लालबर्रा में बीजेपी के देवीलाल ग्वालवांसी को 18 व कांग्रेस की सुनीता भोतेकर को 7 वोट मिले। कटंगी में कांग्रेस की कविता अरविंद देशमुख को 15 व बीजेपी के पुरन लाल चौधरी को 11 वोट मिले। बिरसा में कांग्रेस की सविता धुर्वे को 11 और बीजेपी को 7 मत मिले हैं। इस तरह बालाघाट के 10 जनपद में बीजेपी ने 5 कांग्रेस ने 4 और एक निर्दलीय ने कब्जा जमाया है। कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश चौहान को पांच वोटो से हराकर भाजपा के कल्याण सिंह राणा जनपद अध्यक्ष बने वही उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार मीना पांचे को हराकर 6 मतों से भाजपा उम्मीदवार भुवन भाऊ राहंगडाले उपाध्यक्ष बने मध्यप्रदेश ट्री स्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत जनपद पंचायत किरनापुर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ जिसके लिए सुबह से ही जनता का हुजूम लगा रहा भाजपा और कांग्रेस अपने अपने जनपद सदस्य मतदाता को लेकर जनपद पंचायत पहुचे। विधायक हिना कावरे और जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने अपने अपने दल के साथ उपस्थिति दिखाई. जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भुरू पटेल भाजपा के फूलचंद सहारे से २ मतों से पराजित हुये। भुरू पटेल ने अपनी हार का ठिकरा कांग्रेस पार्टी और संगठन पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री कावरे और संगठन के पदाधिकारी पूरी ताकत से लगे हुये थे और मेरे द्वारा अपने दम पर ही चुनाव लड़ा गया और कड़ी टक्कर दी। चुनाव में कांग्रेस संगठन के किसी पदाधिकारी ने सहयोग नहीं किया। हर्षोल्लास से मनाई गई शनि जयंती, हुआ भंडारा , सूर्य पुत्र शनि देव के दर्शन करने भक्तों की लगी भीड़ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या शनि जंयती जिले भर में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में मनाई गई। शहर के सराफा बाजार स्थित शनि मंदिर व प्रेमनगर के शनि मंदिर में भगवान शनि देव के दर्शन व पूजा अर्चना करने सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। इस अवसर पर सुबह आरती कर भगवान शनि देव का तेल अभिषेक व श्रंगार कर सोने का मुकुट भेंट किया गया। शनि मंदिर में हवन पूजन व भंडारा वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। 5जहरीली एवं अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही गुडरूघाट एवं जागपुर से ०१ लाख ३५ हजार रुपये का महुआ लाहन एवं शराब जब्त गत दिनों गुजरात राज्य में जहरीली शराब के सेवन से हुई जनहानि के मद्देनजर आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 28 जुलाई को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम गुडरूघाट एवं जागपुर में छापामार कार्यवाही कर 1 लाख 35 हजार रुपये मूल्य का 1800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में और कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवंशी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत कटंगी के ग्राम गुडुरूघाट में कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में 15 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवम 1800 किलोग्राम ग्राम महुआ लाहन जब्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया है। इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं।


खबरें और भी हैं