वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोडऩे की कोशिश कर रही भाजपा: कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उन्होंने भाजपा पर फिर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में फिर से सत्ता हथियाने के लिए भाजपा हथकंडे आजमा रही है लेकिन इस बार सफल नहीं होगी। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक के चुनाव में भाजपा ने मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े थे ये काम मध्यप्रदेश में भी किया जा रहा है। भाजपा इस बार मध्यप्रदेश में सत्ता हथियाने फिर से ये कलाकारी करने में लगी है लेकिन हमारी कड़ी नजर है और हम इस बार ऐसा नहीं होने देंगे। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी को लेकर शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तो झूठ बोलने में माहिर हैं ही यहां आने वाले लोगों से भी झूठ बुलवाते रहे हैं। पूरे प्रदेश में सबको पता है कौन भ्रष्ट है: कमलनाथ सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा की। उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी मौजूद थे। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबको पता है कौन भ्रष्ट है। मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगे। लेकिन अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसीलिए झूठ फैलाया जा रहा है उन्होंने कलर्स टीवी पर हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल का कांग्रेस में स्वागत किया। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 18 साल में उन्हें जनता की कोई याद नहीं आई। अब घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं। आनंद हॉस्पिटल के स्टाफ को नकुलनाथ ने कहा Thank You.. पिछले दौरे में तबियत ख़राब होने पर सांसद नकुलनाथ ने आनंद हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया था । इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। इस दौरे पर उन्होंने आनंद हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ़ का मिठाई एवं फूल देकर आभार व्यक्त किया । जान जोखिम में डालकर बच्चे जा रहे स्कूल आदिवासी विकास खंड जुन्नारदेव के चिकटबर्री के उमराढाना के स्कूली बच्चे बारिश में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जा रहे हैं। आज स्कूली बच्चे अपने परिजनों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने आए जिसमें बच्चों ने बताया कि उनके गांव को जोड़ने वाले मार्ग में पुलिया नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में यहां पर काफी तकलीफ होती है। यदि बच्चे स्कूल पहुंच जाएं और तेज बारिश हो जाए तो उन्हें जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी होती है। पढ़ाई करने का जज्बा होने के बावजूद भी विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने को लेकर वे अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़े। उनका कहना था कि या तो गांव में नया स्कूल बनवा दिया जाए या फिर गांव से लेकर स्कूल तक पुलिया बनाई जाए। ताकि वे पढ़ाई-लिखाई करके अधिकारी बन सके. 350 रूपये बिल नहीं चुकाया तो बिजली विभाग ने किया घर नीलाम करने का ऐलान 350 रूपये बिल नहीं चुकाने पर बिजली विभाग ने उपभोक्ता के घर को नीलाम करने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद गरीब उपभोक्ता तीन बार जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंच चुका है।लेकिन उसकी समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है।आरा मशीन चिमनी भट्टा में रहने वाले शिव हरी टांडेकर ने बताया कि कोरोना काल के समय में उसका 350 रुपए बिजली का बिल आया था। लेकिन इस बीच उसे गैंग्रीन होने के कारण दो बार उसके पैर की उंगलियों को काटा जा चुका है। वह अपने बुजुर्ग मां-बाप के साथ रहता है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण भीख मांग कर अथवा छोटा-मोटा काम करके वह परिवार का भरण पोषण कर रहा है। लेकिन बिल नहीं चुकाने के कारण बीते दिनों बिजली विभाग के द्वारा उसे एक नोटिस भेजा गया है जिसमें 350 रुपए बिजली बिल की जगह अब 30 हजार रुपए जुर्माने के साथ जमा करने की बात कही जा रही है इसके अलावा बिजली विभाग के कर्मियों पर उसने घर नीलाम करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। गैस सिलेंडर फटने से लगी आग महिला की मौत सौसर के लोधीखेड़ा क्षेत्र में सोमवार की रात ग्राम घोटी में सिलेंडर लीकेज होने से फट गया जिसकी आगोश में आई विवाहिता की आग से झुलस कर मौत हो गई । हादसे के बाद पूरा घर धू धू जलने लगा. जानकारी के मुताबिक घटना के समय महिला निरंजना झाड़े खाना बना रही थी। तभी सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया और आगजनी की घटना घट गई। सिलेंडर से भड़की आग से खाना बना रही निरंजना झाड़े बुरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई। कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मियों के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सफाई कर्मचारी से संबंधित वेतन भत्ते अनुकम्पा नियुक्ति रिक्त पदों की पूर्ति पेंशन पीएफ ईएसआई सामुदायिक भवन आवास और आउटसोर्स कर्मचारियों के विवरण सहित विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विभागवार जानकारी प्राप्त की गई और केंद्र व राज्य शासन द्वारा सफाई कर्मचारियों के हित में समय-समय पर जारी नियम निर्देशों से अवगत कराते हुए उनका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये। बैठक में एडीएम ओ.पी.सनोडिया एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह सीएसपी प्रियंका पांडे नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज प्रभारी कलेक्टर पार्थ जयसवाल के निर्देश पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सुदूर ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों ने आकर जिला प्रशासन को अपनी शिकायत की. जिनका तत्परता के साथ अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई पुलिस कंट्रोल रूम में प्रत्येक मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर डीएसपी अमन मिश्रा के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जन सुनवाई की गई अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच ने दिया ज्ञापन छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में आज पसमांदा मुस्लिम मंच के जिला अध्यक्ष आरिफ शाह के नेतृत्व में आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।अखिल भारतीय मुस्लिम मंच के जिलाध्यक्ष आरिफ़ शाह ने बताया कि विवेक राठौर पुत्र संतोष राठौर निवासी बस स्टेण्ड के पास सीहोर जिले की मस्जिदो में दल विशेष का कार्यालय खोलने की धमकी दी है जिससे समस्त मुस्लिम समुदाय की भावनायें आहत हुई है। उन्होंने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जेल बगीचे में बारिश बनी समस्या जेल बगीचे के पास कलेक्ट्रेट रोड मे चंद्र घंटे की बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन जाती है जिसके कारण यहां पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पालिक निगम को इस संबंध में बार-बार क्षेत्र वासियों के द्वारा शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। अर्धनारीश्वर मंदिर में भंडारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर रोड स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर में वार्ड नंबर 23 एवं 25 में रहने वाले क्षेत्रवासियों द्वारा विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.