व्यापार
14-Aug-2020

बीते दो दिनों की सुस्ती के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक तक मजबूत होकर 38,500 अंक के पार चला गया तो वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई.शुुरुआती कारोबार में रिलायंस के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं, सनफार्मा, एलएंडटी और एशियन पेंट के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल, पावरग्रिड, मारुति शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ईमानदार करदाताओं के लिए नया प्लेटफॉर्म ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट (पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान) लॉन्च किया. इसमें 3 बड़े सुधार- फेसलेस एसेसमेंट, टैक्सपेयर चार्टर और फेसलेस अपील शामिल हैं. फेसलेस एसेसमेंट में करदाता जिस शहर में रिटर्न फाइल कर रहे हैं, वहां का इनकम टैक्स अफसर केस नहीं देखेगा, बल्कि कंप्यूटराइज्ड प्रोसेस से देशभर के किसी भी अफसर को केस अलॉट हो जाएगा. टैक्सपेयर चार्टर का मकसद करदाताओं की


खबरें और भी हैं