नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी ने वार्डो में देखी जल भराव की स्थिति समस्याओं का समाधान करने किया निर्देशित हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक भव्य तिरंगा रैली का किया गया आयोजन । जलभराव को लेकर वार्ड नंबर २ के रहवासियों ने चकाजाम कर जताया विरोध बालाघाट.में शनिवार की मध्यरात्रि से हो रही अनवरत बारिश से शहर के निचले भागों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है, जिससे उस क्षेत्र के रहवासियों को घर से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते जल भराव की स्थिति का जायजा लेने नव-निर्वाचित नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर व नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन समेत वार्ड पार्षद सुधीर चिले, वकील वाधवा, विनोद बसेने व अन्य ने भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े व भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश उके ने वार्ड नंबर 2, 4 व 33 में पहुंचकर जलभराव की स्थिति को देखा और वार्ड के रहवासियों से चर्चा कर शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया। ग्राम पंचायत समनापुर में आजादी के अमृत उत्सव अंतर्गत विशाल तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया , जिसमें शासकीय हाई स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं एक साथ कदम से कदम बढ़ा कर हाथों में आन बान शान के साथ तिरंगा लहराते देशभक्ति के नारों के साथ हर एक कदम आगे बढाते हुए डीजे की धुन में भी थिरकते ग्राम के हर वार्ड का भ्रमण कर देश भक्ति में लीन हर कोई झूमते नजर आए, देश के आन बान शान के प्रतीक तिरंगा को हाथ में लेकर देश के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए तिरंगा यात्रा में समस्त नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंच गण तथा ग्रामीणजन की उपस्थिति में तिरंगा रैली का आयोजन सम्पन्न हुआ । बालाघाट से मैनपुर मार्ग के बीच लामता एवं चरेगांव के बीच मोहगांव नाले के पास बांधने से यातायात बंद रहा जिसमें राहगीरों को आने-जाने वाले काफी परेशानी हुई पानी का बहाव बहुत तेज है लेकिन पुलिस चौकी चरेगांव की चौकी प्रभारी के द्वारा आ रक्षकों को तैनात ड्यूटी पर रखा गया कि कोई बड़ा हादसा ना हो सके और पानी की स्थिति यहां बहुत तेज है ऐसी स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को हिदायत दी गई कि कृपया नाले में पानी उफान पर है आप लोग नाले से पार ना होगे म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री दिनेश चंद्र थपलियाल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 13 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के कार्यालय में महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के बाद ही भारत सरकार के अभियान हर घर तिरंगा अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित सभी न्यायाधीशगण, पुलिस अधिकारी, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों का तिरंगा भेंट कर अभियान की शुरूआत की गई। इस नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु दिनांक 13 अगस्त 2022 को जिला न्यायालय बालाघाट एवं तहसील न्यायालय वारासिविनी, बैहर, कटंगी एवं लांजी में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था बालाघाट मार्ग को यातायात के लिए रविवार सुबह दोबारा खोल दिया गया है। पुलिस थाना भरवेली, रूपझर और प्रशासन के अमले ने भारी वर्षा के बीच दिन-रात प्रयास कर इसे शुरू किया है। इस मार्ग पर गुरुवार को एक ट्राला फंस गया था। जिसके कारण पूरा मार्ग तीन दिन से बाधित था। नीय क्रेन मशीन से नहीं हटाया जा सका। जिस कारण नागपुर से मशीन बुलानी पड़ी। मशीन आने में ज्यादा समय लगने के कारण प्रशासन ने बगल से अस्थायी मार्ग भी बनाया गयाए जिस पर आवागमन शुरू भी कर दिया गया था। बालाघाट के वार्ड नंबर2 भटेरा चौकी में जलभराव की स्थिति निर्मित होने से स्थानीय रहवासियों ने वार्ड पार्षद योगराज उर्फ कारो लिल्हारे के सड़क पर उतरकर चका जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद कारो लिल्हारे ने बताया कि पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से हर वर्ष बारिश के दिनों में भटेरा चौकी के रहवासी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बनती है जिससे रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार जिला प्रशासन व नपा प्रशासन को पानी निकासी की सुविधा किये जाने ज्ञापन दिया गया और इसके पूर्व भी जलभराव को लेकर आंदोलन किया गया है। लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।