क्षेत्रीय
11-Sep-2020

1 जिले में शुक्रवार को भी कोरोना पजिटिवो की भारी सँख्या बढ़ने की जानकारी मिली है , बताया गया है कि बिछुआ में 8, जामई में 3 पिंडरई कला में 6 पाजिटिव सहित छिदवाडॉ में भी 1 पजिटिव मिलने किंख़बर है, अधिकृत तौर पर 18 पजिटिवो की संख्या बताई गई है लेकिन संख्या इससे भी कही अधिक हो सकती है । सूत्रों की माने तो आज भी 4 लोगो ने वायरस के प्रभाव के कारण दम तोड़ा है। कुल पजिटिवो की सँख्या 665 के पार पहुच चुकी है जिसमे करीब करीब 200 मरिजो को आइसलेशन में रखा गया है। 2 लॉकडाउन नहीं रहेगा फिर भी लॉकडाउन जैसा माहौल अब बन चुका है छिंदवाड़ा शहर के करीब करीब सभी व्यापारिक संगठनों ने आगामी 13 सितंबर से 20 सितंबर तक अपने अपने प्रतिष्ठानों को स्वैच्छिक रूप से बंद रखने की सहमति जता दी गई है इस दौरान कृषि उपज मंडी में भी व्यापारी नीलामी कार्य में भाग नहीं लेंगे छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया गांधी गंज शनिचरा बाजार और समस्त व्यापारियों ने मतदान कर बंद के प्रस्ताव को बहुमत दिया है जिसमें गांधी गंज व्यापारी मंडल सर्राफा व्यवसाई संघ, कपड़ा व्यवसाई संघ, रिटेल किराना संघ, आइल मील एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, शनिचरा बाजार दुर्गा उत्सव समिति और मोबाइल एसोसिएशन शामिल है 3 जिले मे बढते कोरोना संक्रमितो की संख्या एवं मृत्यु के आंकडे से चिंतित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं विधायको ने आज जिला कलेक्टर से भेटकर वस्तुस्थिति की जानकारी चाही। गौरतलब है कि जिलास्तर पर प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो की इजाफा होने के साथ ही साथ मृतको की संख्या मे भी वृद्धि हो रही है।आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व मे विधायक सोहन बाल्मिक, सुनीलउइके, सुजीतचैधरी, विजयचैरे व नीले’ा उइके सहित कार्यअध्यक्ष वि’वनाथ ओकटे एवं गोविंद राय ने जिला कलेक्टर से भेंटकर वस्तुस्थिति की जानकारी चाही साथ ही वर्तमान मे उपलब्ध चिकित्सा संसाधनो के साथ ही साथ बरती जानेवाली सावधानियों पर भी विस्तृत चर्चा की। 4 ठेकेदारी में हेल्परी करने वाले से बिजलीं विभाग द्वारा चालू लाइन में सुधार कार्य के लिए पोल पर चढ़वा दिय्या गया और चलती लाइन के कारण उसकी जान चली गईं। एक व्यक्ति की जान गयी लेकिन जिले के अधीक्षण यंत्री तक कों ख़बर तक नहीं हुई।यहा तक की कई घण्टो तक जिममेदार घटना स्थल पर नही पहुचे तो बिजलीं विभाग की ऐसी कारगुजारी से नाराज स्थानीय रहवासियों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल जुन्नारदेव के हिरदागढ़ मे लाईन ठीक करने बिजलीं के पोल में चढ़े रामकिशोर पाटिल मौत हो गईं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हेल्पर पोल पर चढ़ा लाइन बन्द थी और काम करने के दौरान लाइन चालू कर दी गयी। हिरदागढ़ क्षेत्र के गुस्साए लोगो ने नवेगांव, जुन्नारदेव मार्ग बंद कर चक्का जाम कर नारे बाजी चालू की। घटना के दो घण्टे वाद तक बिधूत विभाग से कोई जवाब दर अधिकारी घटनास्थल पर नही पहुंचा । अधीक्षन यंत्री एस आर यमदे ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नही है वे अभी डीई से बात करके जानकारी लेंगे। 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश, मनरेगा और अन्य योजनाओं के परियोजना अधिकारी, श्रम पदाधिकारी संदीप मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सुमन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और जनपद पंचायतों में कार्यरत ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें विभाग के सहायक व उप यंत्रियों से भी चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 6 सौसर विकास खंड के पेंटर व मुर्तिकारो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसिलदार अजय भुषन शुक्ला को ज्ञापन सौपते हुए ज्ञापन कोविड-19 के कारण परिवार के भरण-पोषण की समस्याओ के समाधान हेतू आर्थिक सहायता की मांग की। उंन्होने आजीविका के लिए बड़ी मुर्तियो के निर्माण की मांग भी की। ज्ञापन सौंपते समय टिकाराम विजय धुंडे, ओमकार करवंदे, श्रावण घोटेकार, भोजराज करवंदे, कोमल प्रसाद प्रजापती उपस्थित थे । 7 विगत 6 माह से न्यायालय के कार्य ठप होने के कारण अधिवक्ताओ को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते सौसर में तहसील अधिवक्ता संघ के द्वारा शुक्रवार को न्यायालय से रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचते हुए प्रदेश महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए न्यायालय कार्य पूर्ण रूप से चालू करने की मांग की। 8 जब निगम ने नहीं बनाया पुलिया तो ग्रामीणों ने खुद ही पचास हजार रूपए जन सहयोग से एकत्रित कर पुलिया बना ली। लेकिन बारिश से वह अस्थायी पुलिया भी बह गई। सारसवाड़ा वार्ड 24 के रहवासी आज निगम कार्यालय पहुंचकर उस पुलिया को पुन: रिपेयर करने की मांग किए। उन्होने बताया िक इस मार्ग से जहंा मोक्षधाम तक जाया जाता है वहीं करीब 25 परिवार दूसरी ओर निवास भी करते हैं जो पानी बढऩे पर इस पार या उस पार फंसे रह जाते हैं। 9 शुक्रवार को तहसील कार्यालय मोहखेड के एसडीएम कोर्ट में वकीलअभिनन्दन घाघरे के एक अपील प्रकरण में बहस के दौरान ही बीच मे ही एसडीएम कुमार सत्यम द्वारा चुप रहने के लिए कहने के बाद मामला तूल पकड़ लिया। अधिवक्ताओ ने इसे अभद्रता मानते हुए इसका जमकर विरोध किया। जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू,जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी,कलेक्टर सौरभ सुमन को दूरभाष पर की ।हालाकि बाद में एसडीएम द्वारा 2 घण्टे तक गहमागहमी के बाद माफी मांग लेने के बाद घटना का पटाक्षेप भी हो गया। 10 दुर्घटना में हुई एक युवक की मृत्यु के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे गए उसके शव को 24 घंटे इंतजार करना पड़ गया। आरोप है कि अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम करने में आनाकानी की जा रही थी परिजनों द्वारा पीएम करने के लिए कहने पर एक दूसरे चिकित्सक पर जिम्मेदारी डाली जा रही थी जिसके बाद अस्पताल में परिजनों एवं युवक के साथियों ने जमकर हंगामा किया उसके बाद ही युवक का पोस्टमार्टम हो सका 11 न्यू मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के शिक्षक कर्मियों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेंशन की मांगों सहित कई मांगो को लेकर ज्वाइंट कलेक्टर अजीत तिर्की को ज्ञापन सौंपा गया। 12 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के निर्देश पर चौरई के बाढ़ प्रभावित बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवम शिक्षण सामग्री का फिर से वितरण किया गया। चौरई विकास खंड के खैरघाट ग्राम के बाढ़ की चपेट में आये 32 घरो के 38 बच्चों की पुस्तकें पानी मे डूब गई थी। गुरुवार को डीपीसी , बीआरसी , शिक्षकों की उपस्थिति में उनके शिक्षकों के द्वारा बच्चों को वितरित की गई । डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि हमारा घर हमारा विद्यालय के कार्यक्रम में अस्थाई केम्प देवी सिंह पटेल के घर मे व्यवस्था की गई । शेष बच्चों को भी अन्य सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है । 13 जुन्नारदेव रेस्ट हाउस विधायक निवास पहुंच मार्ग दलदल में तब्दील होने से आवागमन बाधित हो गया है| जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है |जिसकी मिट्टी रोड पर बिखेर दी गई है |अब बरसात में दलदल के रूप में परिवर्तित हो गई है| जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है |वहीं वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | 14 जिला टेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कोरोना काल के कारण टेंट व्यापार से संबंधित विभिन्न व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुक्रवार को समस्त व्यापारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । टेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 500 लोगो के कार्यक्रमों की अनुमति के साथ बिना ब्याज लोन प्रदान किये जाने की मांग की गई है। यदि मागे पूरी नही हुई तो वे 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है। 15 राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ द्वारा वन्य जीवों की एवं वनों की रक्षा करते हुए शहीद हुए वन कर्मचारियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।संघ के सदस्यों ने बताया कि 16 वे शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश में विभिन्न हमलों में शहीद हुए वन विभाग के आधा दर्जन से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 16 जनपद पंचायत मोहखेड की ग्राम पंचायत बदनूर में पदस्थ सचिव जगदीश सहारे हमेशा विवादास्पद प्राणाली में चर्चित रहे है.सचिव द्वारा रोजगार सहायक ज्योति पवार से अनुचित कार्य करवाने एंव आपत्तिजनक शब्दो के उपयोग से नाराज सभी रोजगार सहायक द्वारा जनपद कार्यालय पहुचकर सचिव के खिलाफ मोहखेड सीईओ अरविंद बोरकर को ज्ञापन सौपा. 17 नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 में संतोषी माता मंदिर के सामने की एक सार्वजनिक गली को जाम करने वाले एक व्यक्ति का अतिक्रमण आज नगर निगम की टीम ने तोड़ा। शिकायत थी कि उक्त व्यक्ति ने सार्वजनिक आवागमन की जगह पर निजी सीढी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे नगर निगम सहायक यंत्री अशोक पांडे सुभाष मालवी एवं सुरेंद्र सोनी सहित अतिक्रमण दस्ते की टीम ने जाकर तुड़वाया। 18 विगत एक सप्ताह से पांढुरना के किसानों एवं पशुपालकों के मवेशी वायरल बीमारी से ग्रसित है जिसमें उनके शरीर पर बड़े-बड़े फफोले आ रहे हैं एवं उनके गर्दन एवं पैरों में ऐंठन आ रही है पशु चिकित्सक डॉक्टर पांडे के अनुसार यह बीमारी क्षेत्र में पहली बार आई है इसे ठीक होने में 15 से 20 दिन लगते हैं । परंतु पशुपालकों के अनुसार पशु स्वास्थ्य केंद्र में इस बीमारी से जुड़ी दवाइयां कम है बाजारों में लिखकर देने पर बाजारों में भी नहीं मिल रही जिससे पशु पालक बुरी तरह परेशान हैं बताया गया है कि 1,000 से अधिक मवेशियों को पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया जा चुका है । गाय और बैल अधिक प्रभावित है पशु पालकों ने इस बीमारियों से जुड़ी दवाइयां मुहैया कराने की मांग की है। 19 उमरानाला और उसके आस पास के क्षेत्र में दोपहर बाद तेज गरज के साथ बारिश के दौरान ही उमरानाला के नदी किनारे स्थित मोक्षधाम के पास खेत में दैयत बाबा के किनारे बेलों को चरा रहे क़िसान लक्ष्मण साहू के नजदीक आसमानी बिजलीं गिरी । जिससे घटना स्थल पर ही एक बैल की मौत हो गई,तथा कुछ बिजली के अंगारे किसान को भी लगे लेकिन उसकी जान बच गई। 20 वार्ड न 29 के प्रतिनिधि मंडल ने निगम सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे से की मुलाकात करके, छेत्र की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया। युवा नेता राहुल मालवी के नेत्रत्व में प्रतिनिधिं मंडल ने आयुक्त से चर्चा कर छेत्र की विभिन्न समस्याओ को उनके सामने रखा और जल्द से जल्द इनका निराकरण किये जाने की मांग की


खबरें और भी हैं