क्षेत्रीय
1गुरुवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में संपन्न हुई । कैबिनेट में कई प्रसाद चर्चा के लिए आए । जिनमें से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को चर्चा के बाद हरी झंडी दी गई । चुनावी साल में शिवराज कैबिनेट ने श्री रामचंद्र पाठ गमन न्यास बनाने का निर्णय लिया है । इसके साथ ही दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भी पास किया गया है । वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिला सीहोर में दोराहा को नई तहसील बनाया गया है । शिवराज कैबिनेट की बैठक में 1 दर्जन से अधिक प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई । #mpcabinet #cabinetnews #mpnews