राष्ट्रीय
11-Apr-2023

चलती स्कूल बस में लगी आग! निजी स्कूल की बस में अचानक चलते समय आग लग गई हरियाणा के पलवल में छात्रों से भरी निजी स्कूल की बस में अचानक चलते समय आग लग गई। आसपास के लोगों ने अंदर बैठे तुरंत सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में बस आग को गोला बन गई। बाद में सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बस में रखे सभी बच्चों के स्कूल बैग जलकर राख हो गए।बताया गया है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं उसकी अपनी कोई स्कूल बस नहीं है। बच्चों को लाने ले जाने के लिए उनके पेरेंट्स ने ही उस बस को हायर किया हुआ था। बार में रामायण के रीमिक्स पर डांस का वीडियो वायरल नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बने लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार का वीडियो सामने आया जिसमें एक ड्रिंक्स पार्टी में म्यूजिक के साथ रामानंद सागर के टीवी शो रामायण की क्लिप को रीमिक्स करके चलाया जा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने इस मामले में खुद ही FIR दर्ज की। सोनिया ने मोदी और उनकी सरकार को लेकर राय दी कांग्रेस पार्लियामेंट्री कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को PM मोदी और उनकी सरकार को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि देश को चुप करा देने से देश की परेशानियां हल नहीं हो जाएंगी। PM मोदी जरूरी मुद्दों पर चुप हैं। उनकी सरकार के कामकाज से करोड़ों लोगों की जिंदगी प्रभावित होती है पायलट का अपनी सरकार के खिलाफ अनशन शुरू राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन शुरू करने से पहले ही बड़े पॉलिटिकल संकेत मिलने लगे हैं। जयपुर के शहीद स्मारक पर आज सुबह 11 बजे से सचिन पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि वे शाम चार तक धरना देंगे। इधर धरनास्थल पर लगे पोस्टरों ने सियासी हलचल मचा दी है क्योंकि यहां लगे पोस्टरों में राहुल-सोनिया से लेकर किसी भी कांग्रेसी नेता के फोटो नहीं है। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। सांसदी जाने के बाद पहली बार वायनाड दौरे पर राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को वायनाड के दौरे पर रहेंगे। यहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। मंगलवार (11 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल रही भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (11 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 182 अंक की बढ़त के साथ 60028 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 80 अंकों की बढ़त रही। यह 17704 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।


खबरें और भी हैं