क्षेत्रीय
04-Oct-2020

बालाघाट के दिग्गज भाजपा नेता और मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन को महानायक अभिताभ बच्चन का अभिनय बेहद पसंद है। इसमें अभिताभ बच्चन की वे फिल्में जो समाज को प्रेरणादायक संदेश देती हैं, उनको देखना पसंद है, हालांकि सार्वजनिक राजनीतिक जीवन के चलते अब फिल्में देखने का समय नहीं मिलता है। इस आशय की बात श्री बिसेन ने ईएमएस टीवी के खास कार्यक्रम फुर्सत के में उन्होंने कही। इसके साथ ही अपने परिवार जनों के बीच जब भी उन्हें समय मिलता है उसे बिताते हैं।


खबरें और भी हैं