भाजपा कार्यालय में कमल के फूल को श्रद्धांजलि भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमल के फूल पर माला चढ़ाने को लेकर भाजपा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। दरअसल भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं के दिवंगत नेताओं के साथ कमल के फूल की फोटो पर माला लटकने पर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर कांग्रेस जमकर भाजपा पर निशाना साध रही है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि छिंदवाड़ा भाजपा मुक्त हो चुका है।अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमल के फूल को श्रद्धांजलि देकर यह बात सिद्ध कर दी है। भाजपा ने गरीबों का जीवन सुधारा कांग्रेस ने उड़ाया मजाक: सांसद सुनीता दुग्गल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य सुनीता दुग्गल ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में और लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। राजनीति समाज सेवा का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है और भाजपा राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करती है। मंगलवार को वे छिंदवाड़ा के दौरे पर आई थी । हरियाणा के सिरसा से सांसद भाजपा नेत्री ने पार्टी कार्यालय में दोपहर को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। पटवारियों पर की गई कार्यवाही वापस लेने की मांग मध्य प्रदेश पटवारी संघ की जिला इकाई के द्वारा आज जिला प्रशासन के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें दतिया मंडला और अन्य जिलों में कलेक्टर तथा जिला प्रशासन द्वारा पटवारियो पर की गई कार्रवाई समाप्त करने की मांग की गई। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें आवेदकों के द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया गया। कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में जनसुनवाई में सभी विभाग के मुख्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की बैठक कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें छात्रवृत्तिसाईकिल वितरणपरीक्षा परिणामपाठ्य पुस्तक वितरण शिक्षक भर्ती सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल सहायक संचालक आईएम भीमनवार उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अवधूत काले एडीपीसी गिरीश शर्मा बीआरसी अशरफ अली सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे. सिंधु भवन में बताई प्रधानमंत्री मोदी की 9 साल की उपलब्धि नरेंद्र मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं इस अवसर पर सिंधु भवन मोहन नगर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल मौजूद थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की सरकार की उपलब्धियां जन समान्य को बताई। बजरंग दल ने जारी किया हिंदू हेल्पलाइन नंबर बजरंग दल के द्वारा स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में महाकौशल प्रांत की बैठक आयोजित की गई जिसमें जबलपुर के प्रांत सह संयोजक तरसवी उपाध्याय प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस बैठक में बजरंग दल के द्वारा ऐसे हिंदु जिन पर अत्याचार हो रहे हैं उनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सर्वोदय अहिंसा के सँयुक्त तत्वावधान में गोल गंज के वीतराग भवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सुंदर सुंदर चित्र बनाकर पर्यावरण का संदेश दिया नाबालिक के कातिल को फांसी देने की मांग राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने दिल्ली में नाबालिक के साथ दरिंदगी करते हुए उसे चाकू से गोदने वाले हत्यारे को फांसी देने की मांग की।