लददाख- चीन सीमा पर पिछले दिनों चीनी सेनिको द्वारा घात लगाकर भारतीय सैनिको को शहीद करने के उपरांत पुरे देश में चीन के प्रति गहरा रोष है। गुरूवार को मंदसौर में मार्शल आर्ट ऐकेडमी द्वारा गांधी चैराहा पर चीन का पुतला जलाते हुये अपना तीव्र रोष व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित मार्शल आर्ट पदाधिकारियो एवं खिलाडियो ने चीनी सामान के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग का संकल्प व्यक्त किया। पुतला दहन के दौरान उपस्थित पदाधिकारियो एवं खिलाडियो ने जोरदार नारेबाजी कर सैनिको की शहादत पर दुख प्रकट करते हुये भारत सरकार से कडे कदम उठाने की अपील की। इस अवसर पर जीतकुनेडा एसोेसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भाटी, जिला किक बाॅक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कोठारी, मार्शल आर्ट ऐकेडमी संयोजक गगन कुरील, सहित अन्य उपस्थित थे।