1 जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है , एक साथ 11 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से अब जिले में 20 कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं जबकि जिले में कुल कोरोना पाजिटिवों की संख्या बढ़कर 43 हो चुकी है। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि 10 कोरोना पाजिटिव हर्रई और 1 सौंसर से मिले हैं और सभी बाहर से आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी केरल से आने के बाद कोरंटाइन थे। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सभी को लाया जा रहा है और उनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री की खोजबीन भी की जा रही है। बता दें कि अब तक 21मरीज ठीक हो चुके हैँ और दो की मौत के बाद 20 सक्रिय मामले हैं। 2 छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद नकुल नाथ के जन्मदिन पर आज जिला कांग्रेस आईटी सेल द्वारा चीन द्वारा निर्मित सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया गया ज्ञात हो कि कोरोना एवं चीन के हमले के कारण सांसद नकुल नाथ में अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया था इसका सम्मान करते हुए आईटी सेल ने बॉयकॉट मेड इन चाइना चैंपियन की शुरूआत करके देशवासियों से अपील की चीन के बने हुए हर सामान का यदि हम सिलसिलेवार बहिष्कार करते हैं तो यह हमारे देश के वीर शहीद जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि चीन के हमले का हमें मुंह तोड़ जवाब देना हैजिला कोंग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष अनिकेत त्रिपाठी सहित सुरेश कपाले ने भी ने कहा कि हम इस अभियान को घर घर लेकर जाएंगे । 3 आज नगर कांग्रेस कमेटी पिपलानारायणवार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर लगातार हजारों रुपए में आ रहे बिजली बिलों को लेकर मध्य, प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में पहुंचकर बिजली बिलों को माफ करने के लिए कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधायक विजय चौरे, पूर्व विधायक अजय चौरे, कांग्रेस नेता अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जनता के घरों का बिजली बिल 98 बिजली आ रहा था जब से भाजपा की सरकार आई है तब से बढक़र यह दो और तीन हजार हो गया है, बढ़े हुए बिजली के बिलों को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी और सरकार के द्वारा माफ करना चाहिए अन्यथा विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा,इस दौरान, विजय चौधरी, डॉ राजेंद्र यमदे कैलाश चौधरी वि_लराव गायकवाड आदि मौजूद रहे। 4 सोमवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्प लाईन, जनसुनवाई, विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों और न्यायालय संबंधी लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई ।कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निराकरण योग्य शिकायतों का निराकरण एल-वन अथवा एल-टू स्तर पर ही कराना सुनिश्चित करें ।लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा बाह्य वाले प्रकरण एक भी नहीं रहने चाहिये । हितग्राहियों को अधिनियम के प्रावधानों के तहत सेवा का प्रदाय निर्धारित समय में करना अनिवार्य है । नगर निगम आयुक्त छिन्दवाड़ा को निर्देश दिये कि शहर के कचरे की प्रोसेसिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें । एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा जिला सैनिक कल्याण से संबंधित दुकानें सिविलियंस से शीघ्र मुक्त करायें । 5 मुख्यबिर की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक मारूति वैन की धडपकड़ करके 600 लीटर मिट्टी का तेल जब्त किया गया। एसपी एवं एडिशनल एसपी के द्वारा अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने की मुहिम के चलते कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक शेरसिंह, एवं रवि ठाकुर ने मारूति वेन क्रमांक एमएच 31एजी 8896 को घेराबंदी करके पकड़ा एवं वेन के अंदर रखा तीन ड्रम केरोसिन के साथ आरोपी सरफराज, जावेद, शेख मुबीन एवं उनके बताए अनुसार देवरे कालोनी के राशन दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया गया। 6 सांसद नकुलनाथ के निर्देशों के अनुसार नगर कांग्रेस कमेटी ने इस बार अपने लाड़ले सांसद का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में ही मनाया।जिला कंाग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, सहित समस्त पदाधिकारी शहर के गोधूलि वृद्धाश्रम पहुंचे और समस्त वृद्धों को अपने हाथों से भोजन परोसा। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का जन्मदिन रक्तदान, पौधरोपण, मानवता की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर चंद्रभान देवरी, पंकज शुक्ला, अजय सिंहा सहित वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे। 7 आज नगर कांग्रेस कमेटी पिपलानारायणवार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर लगातार हजारों रुपए में आ रहे बिजली बिलों को लेकर मध्य, प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में पहुंचकर बिजली बिलों को माफ करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अभियंता को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधायक विजय चौरे पूर्व विधायक अजय चौरे कांग्रेस नेता अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा प्रदेश की जनता के घरों में ₹98 बिजली का बिल आ रहा था जब से भाजपा की सरकार आई है तब से बढ़कर यह दो और तीन हजार हो गया है,बढ़े हुए बिजली के बिलों का मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी और सरकार के द्वारा माफ करना चाहिए अन्यथा कांग्रेस कमेटी के द्वारा ग्राम ब्लाक और जिला स्तर पर सरकार और विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, 8 छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ का जन्मदिन औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण करके मनाया गया । स्थानीय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष गुंजन शुक्ला के नेतत्व में उक्त आयोजन किया गया । जिसमे नन्हे बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ब्रेक 9 जुन्नारदेव में नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवजीत (मोनू) जैन के सानिध्य में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया। चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर जानलेवा हमला के विरोध में चीन के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष नवजीत जैन (मोनू) पूर्व जनपद सदस्य गौरव सिंह ठाकुर विष्णु शर्मा दीपेश जैन अश्विन गोदवानी राजकुमार यादव भारत अरोड़ा अरविंद परिहार सी पी शर्मा रितेश राजपूत विशेष चौरसिया रंजीता डेहरिया प्रवीण खंताल रीता सेन अभिषेक पारे आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 10 जुन्नारदेव थोक सब्जी मंडी में फिजिकल डिस्टेंस की उड़ रही है धज्जियां । ग्राहकों द्वारा मास्क का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस थोक सब्जी मंडी में कीचड़ से भी लोग परेशान हो रहे है। इस मंडी की व्यवस्था सुधारने की मांग की जा रही है। 11 कोरोना संकट मे छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ की राज्यपाल अनुसुईया उईके द्वारा जिले के लिये किये गये सेवाभाव और सहयोग के लिये रोटरी क्लब द्वारा महामहिम का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर ,रोटेरियन अनिल गुप्ता, रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्पित नेमा , सचिव हरीश गुगनानी,केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर संदीप चंदेल उपस्थित थे 12 अनुसूचित महिला कांग्रेस संगठन छिंदवाडा के नेतृत्व में जिले के सांसद नकुलनाथ के जन्मदिवस पर बृद्धा आश्रम में पहुचकर बुजूर्गों महिला-पुरूषों को मास्क,नमकीन,साबुन आदि सामग्री वितरित किये गए.इस अवसर पर महिला कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिला अरूणा तिलंते,हर्षा बाई,ज्योति राय, संतोषी गजभिएरेखा डेहरिया,ममता चौबे,भारती यादव,रजिया बानो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 13 बैंक आफ इंडिया शाखा प्रबंधक के तुकलगी फरमानों से उपभोक्ता परेशान हो रहे है बैंक के कार्यालयीन समय मे भी ताला लगाकर रखा जाता है जिस कारण उपभोक्ताओं की लम्बी कतार लग जाती है उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है इस बात की शिकायत वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री ने बैंक आफ इंडिया के जोनल आफिस खंडवा में की है । झांझरी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड को नीचे खड़ा कर दिया जाता है जो उपभोक्ताओं की लाइन लगवाता है यदि किसी को मात्र चैक डिब्बे में डालना हो , पास बुक में एंट्री करवाना हो , लाकर का संचालन करना हो , रुपये जमा करना हो , निकलवाना हो या अन्य कोई छोटा सा भी काम हो तो उसे भी कतार में लगकर अपना नम्बर आते तक रुकना पड़ता है झांझरी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है । 14 उपभोक्ता समझ नहीं पा रहे हैं या फिर बिजली विभाग उन्हें समझाने में नाकाम साबित हो रहा है हालत यह है कि लॉकडाउन में रीडिंग ना होने के कारण लोगों के घरों के बिजली बिल पहले की अपेक्षा 3 से 4 गुना ज्यादा आ रहे हैं ऐसे में छोटी बाजार स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में विद्युत कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच जमकर विवाद हो रहे हैं लोगों को बिल सुधर वाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है खास बात तो यह है कि इस जद्दोजहद में कोरोना संक्रमण खतरे के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग इस कार्यालय में मजाक बनकर रह गई है। 15 बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के द्वारा सोमवार को अयोध्या में प्राचीन अवशेषों के संरक्षक को लेकर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अयोध्या में मिले हुए सारे अवशेषों को सुरक्षित रखने आदि को लेकर मांग की गई है 16 शिवराया युवा शक्ति संगठन एवं हिंदू उत्सव समिति की ओर से हाल ही में भारत चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य को लेकर नगर में कैंडल रैली निकालकर जय स्तंभ चौक पर 2 मिनट का मौन धारण करते हुए युवाओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ब्रेक 17 एनएसयूआई अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष सै्ययद जुबेर अली के द्वारा बिजली के बढ़ते बिलों के विरोध में सौंसर कार्यपालन अभियंता जयंती लता सीमरे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। उन्होने बताया कि लॉक डाउन के पहले जो बिल 50-100 रूपए आता था वह लॉक डाउन के बाद 1000 से 5000 तक हो गया। नोमान खान, हाशिम अली, शादाब खान, नदीम शेख, शकील खान, अशरफ अली ने बताया कि ऐसा बिजली बिल काम बंद रहने के बाद देना बहुत कठिन है जिसे माफ करना चाहिए। 18 जिले की चंाद तहसील के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल वृद्धि, बिजली बिल एवं किसानों के गेहंू के भुगतान की राशि को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से युवा नेता ऋषि रघुवंशी ने बताया कि विगत 15 दिनों में 10 रुपए पेट्रोल के दाम बढ़ गए। लोगों को तीन गुना बिजली बिल थमाया जा रहा है और सोसायटी में गेहूं बेचने पर बीस दिन बाद भी भुगतान नहीं किया गया। 19 पेपर अच्छे गए हैं फिर भी दो या तीन नंबर दिया गया है। यह कहना है छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर राजमाता सिंधिया, कन्या महाविद्यालय की एमएससी ग्रुप के मैथ संकाय की छात्राओं का। जिला युवक कांग्रेस के जिला प्रभारी सौरभ ठाकुर के नेतृत्व मेंं पहुंची छात्राओं ने सीएम, सांसद एवं कुलपति के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में अपनी सभी कांपियों के जांच कराए जाने की मांग की है। 20 पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशंाक गर्ग के निर्देश पर इन दिनों जिले भर में स्थाई वारंटियों की धड़पकड़ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में एसडओपी एसके सिंह एवं दमुआ थाना प्रभारी के निर्देशन में 6-7 वर्षों से फरार लूट के दो स्थाई वारंटियों मनोज पिता सालिकराम पंद्राम एवं अशोक पिता गन्नू टेकाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 21 डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर नगर भाजपा मंडल ने मण्डल अध्यक्ष नवजीत (मोनू) जैन के नेत्त्व में चीन की देश विरोधी नीतियों के चलते चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन करते हुए चीन के सामान का बहिष्कार कया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य गौरव सिंह ठाकुर, विष्णु शर्मा, दीपेश जैन, अश्विन गोदवानी, राजकुमार यादव, भारत अरोडा, अरविंद परिहार, सी पी शर्मा, रितेश राजपूत, विशेष चौरसिया, रंजीता डेहरिया, प्रवीण खंताल, रीता सेन, अभिषेक पारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 22 निगम के विभिन्न निर्माण कार्य, समयसीमा, जनसुनवाई, सीएम हैल्पलाईन एवं अन्य कार्यो हेतु षिवेन्द्र सिंह उपयंत्री व्दारा दूरभाष एवं मोबाईल पर संपर्क करने पर फोन अटैण्ड न करने से कार्यालयीन कार्यो में बाधा उत्पन्न करने पर आयुक्त नगर निगम छिन्दवाड़ा व्दारा शिवेन्द्र सिंह उपयंत्री को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर कारण चाहा गया है, साथ ही भविष्य में उक्तानुसार पुनरावृत्ति किये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देष आयुक्त नगर निगम व्दारा दिये गये ।