1 कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित मैदान में दिव्यांगों की खेलकूद प्रतियोगिताओं, सामर्थ्य प्रदर्शन के कार्यक्रमों और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं । कार्यक्रम में दिव्यांगों की कुर्सी दौड़, 50 और 100 मीटर दौड़, एथलिटिक्स, साईक्लिंग, शतरंज, गोला फेक, भाला फेक, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, एकल एवं सामूहिक नृत्य, गान, संगीत, नाट्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि आयोजित होगी। साथ ही सामर्थ्य प्रदर्शन के अंतर्गत फोटोग्राफी, पेटिंग, ड्रेस मेचिंग, ज्वेलरी मेचिंग, बांस की कलाकृति, कढ़ाई, चित्रकला, आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान मेडिकल बोर्ड द्वारा निशक्तता प्रमाण पत्र तैयार कर यूनिवर्सल आई डी बनाने का कार्य किया जायेगा। 2 फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट छिन्दवाड़ा में एच् डी एफ सी बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाद्य शिविर का संचालन जिला अस्पताल ब्लडबैंक द्वारा किया गयाद्य संस्था प्रमुख संकोच कटरे द्वारा इस शिविर का शुभारम्भ किया गया , छात्र एवं छात्राओ को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गयाद्य जिला अस्पताल ब्लडबैंक का नेतृत्व डॉ श्वेता जैन ने कियाद्य डॉ श्वेता जैन के द्वारा एक विशेष रक्तदान से सम्बंधित भ्रांतियों को दूर करने एवं महिलाओ की स्वस्थ से सम्बंधित जानकारी दी गई द्य कैंप में कुल 29 प्रतिभागियों द्वारा रक्तदान किया गया इस दौरान एच् डी एफ सी बैंक से प्रफुल्ल बार्चे एवं धीरज सिंह ने भाग लियाद्य इस अवसर पर समस्त एफ डी डी आई के स्टाफ एवं जिला अस्पताल ब्लडबैंक की टीम मौजूद रहीद्य 3 बकाया वसूली को लेकर परिवहन विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है गुरुवार से आरटीओ ने विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है जो या तो नियम विरुद्ध चल रहे हैं या जिन्होंने अब तक टैक्स की अदायगी नहीं कि है । 4 24नवंबर को जिला वेट लिफ्टिंग चौम्पियनशिप आयोजन के दौरान जिन खिलाडियों का मप्र वेट लिफ्टिंग चौम्पियनशिप के लिए चयन किया गया था वे आज मुरैना के लिए रवाना हुए। इस की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीतसिंह बैस ने बताया कि 29 नवंबर से 1दिसंबर तक मप्र वेट लिफ्टिंग चौम्पियनशिप प्रतियोगिता मुरैना में आयोजित हो रही है। इसके लिए उनके नेतृत्व मे टीम रवाना हुई है। 5 कामकाज के बीच जिला पंचायत सीईओ ने जन्मदिन मनाया। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने अपना जन्मदिन कर्मचारियों के बीच अपने कार्यालय में ही मनाया। इस दौरान निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले की विशेष रूप से उपस्थिति रही। सीईओ नागेश वीसी से वापस लौटे तो उनके कक्ष में केक पहले से ही रखा हुआ था। केक काटने के बाद निगम आयुक्त समेत जिला पंचायत के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी। उसके बाद दिसंबर माह में आयोजित होने वाले कार्न फेस्टिवल की तैयारियों की चर्चा की गई। 6 सड़क निर्माण का काम शायद ही किसी ने देखा और सुना होगा। एक काम पूरा नहीं किया जाता और दूसरा काम शुरू कर दिया जाता है। सोनपुर-सारसवाड़ा की इस सड़क के अगल बगल खोदने के बाद गिट्टीभर दी गई जिसमें चलने के बाद आए दिन वाहन गिर रहे हैं। कुछ जगह फिलिंग ही नहीं की गई। जिसमें गिरकर वाहनसवार चोटिल हो रही हैं। इन दोनों कार्यों को पूरी तरह से किया नहीं और अब निर्माण एजेंसी ने बीचों बीच पुलिया को तोड़कर डायवर्टेड रोड बना दिया। जिसके लिए नियमों का पालन नहीं किया गया। अब राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।