क्षेत्रीय
27-Jul-2023

ड्राइवर ने पी शराब तो ज्वाइंट डायरेक्टर को खुद चलानी पड़ी सरकारी गाड़ी पशु चिकित्सा विभाग की स्मॉल होल्डर पोल्ट्री योजना में हुए घोटाले की शिकायत के बाद जबलपुर से मंगलवार को जॉइंट डायरेक्टर को मामले की जांच करने के लिए भेजा गया था जांच करने जबलपुर से आए ज्वाइंट डायरेक्टर मामले में लीपापोती करते दिखे। करोड़ों के गोलमाल की शिकायत पर छिंदवाड़ा आए अधिकारी को जांच के दौरान सबकुछ ऑल इज वेल मिला है इधर शिकायतकर्ता जांच से संतुष्ट नहीं दिख रहे है। वे भोपाल स्तर से जांच कराने की बात पर अड़े हुए है। इसके लिए वे जल्द ही पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय प्रांगण में धरने पर बैठेेंगे। वही स्मॉल होल्डर योजना में हुए कथित घोटाले के आरोपों की जांच करने आए ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. वाजपेयी को लौटते समय अजीब तरह के हालात का सामना करना पड़ा। उनके वाहन का चालक शराब के नशे में इतना धुत्त था कि वह चल-फिर भी नहीं पा रहा था। इसको देखते हुए खुद ज्वाइंट डायरेक्टर वाजपेयी ने स्टेयरिंग संभाला। बताया जा रहा है कि बुधवार को इमलीखेड़ा में इन जांच अधिकारियों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया था। सेंट मार्क्स चर्च के पास सरकारी जमीन पर कब्जा! मानसरोवर काम्प्लेक्स के पीछे स्थित सेंट मार्क्स चर्च के पास सरकारी जमीन पर लगातार एक परिवार के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. इसे लेकर क्षेत्रवासियों ने आपत्ति दर्ज की है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि चर्च कंपाउंड में एक परिवार विशेष के द्वारा व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी जमीन पर भी अब कब्जा करते हुए यहां पर भवन निर्माण शुरू हो रहा है। मोहर्रम पर बांटा शरबत शहर में मोहर्रम माह में जगह जगह खिचड़ा बन रहा है। शिव नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में मोहर्रम के चलते राहगीरों को शरबत बांटा गया. हेलमेट नहीं पहनने पर कार्यवाही कोर्ट परिसर के सामने यातायात और सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया. घी के दीपक जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि कारगिल विजय की 24 वी वर्षगाँठ के अवसर पर भारत विकास परिषद के तत्वाधान में बुधवार को रेलवे स्टेशन में घी के दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी गईं। साथ ही कारगिल युद्ध में भारतीय सेना का हिस्सा रहे हमारे जिले के सैनिक जीइनइन्फेंट्री देवकरण डेहरिया एयरफोर्स आरसी विनायक अकरम सिद्धकी शोभाराम डोंगरे का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। विजयी सेना के यशस्वी सैनिकों द्वारा करगिल युद्ध के अनुभव साझा किए गए। भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री एवं रेल्वे जोनल सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ प्रभारी वीके सिंह गौरव चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 13 घण्टे में 13 करोड़ राम नाम जप महायज्ञ रुद्र परिवार द्वारा 31 जुलाई को वृन्दावन लॉन बोहता चाँद रोड में भगवान श्री राम को समर्पित राम नाम जप महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। इस महायज्ञ में 13 घण्टे में 13 करोड़ राम नाम जप महायज्ञ का संकल्प पूरा किया जायेगा। रूद्र परिवार के संस्थापक रितेश रत्नाकर पांडेय ने बताया कि इस महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अनेक राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के साथ ही आमजन भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे आ रहे है। दो लाख से ज्यादा किसानों के खाते में आई 48 करोड़ की सम्मान निधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थानके सीकर से देशभर के किसानों के खातों में सम्मान निधि का अंतरण किया। इसमें छिंदवाड़ा जिले के 2 लाख 42 हजार 481 किसानों के खातों में भी 14 वीं किश्त की राशि 48 करोड़ 49 लाख 62 हजार रूपए डाले गए। जिले में जिला मुख्यालय के साथ विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर लगभग 11हजार 600 से अधिक किसानों द्वारा प्रोजेक्टर बड़ी स्क्रीन व अन्य माध्यमों से देखा व सुना गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यह प्रसारण देखा गया इसमें जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व लाभान्वित कृषकों ने सहभागिता कर मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। कृषि विज्ञान केंद्र चन्दनगांव में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू के साथ ही संजय सक्सेना संजय पटेल मेरसिंह चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।\ शांति समिति की बैठक मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी संजीव उईके और सीएसपी प्रियंका पांडे के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई इस बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.


खबरें और भी हैं