मनोरंजन
08-Apr-2023

फिल्म पुष्पा 2 का टीजर रिलीज! टीजर में छा गए अल्लू अर्जु अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का टीजर रिलीज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. एक्शन पैक्ड पैन इंडिया यह फिल्म इस साल या आने वाले साल में रिलीज हो जाएगी. पर इससे पहले फैन्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा करते हुए फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर पुष्पा 2 का टीजर रिलीज किया है. साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें अल्लू अर्जुन बेहद ही खौफनाक लुक में नजर आ रहे हैं. पर पहले बात करते हैं फिल्म के टीजर की. 22 साल के सलमान का ऑडिशन टेप सामने आया सलमान खान को सही मायनों में प्रसिद्धि मैंने प्यार किया के बाद ही मिली थी। इस फिल्म के बाद उनके लिए इंडस्ट्री के रास्ते पूरी तरह खुल गए थे। 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान की एंट्री कैसे हुई अब एक वीडियो के जरिए पता चल गया है। इस फिल्म के लिए सलमान का ऑडिशन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 22 साल के सलमान इस ऑडिशन टेप में एक गिटार और गुलाब के साथ प्रपोजल सीन करते दिखाई दे रहे हैं। विक्की कौशल के साथ पर्दे पर नाजर आएंगी सारा विक्की कौशल ने हाल ही में मेघना गुलजार निर्देशित बायोपिक सैम बहादुर पूरी कर ली है। अब बहुत जल्द वो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले नई फिल्म छावा शुरू करने वाले हैं जिसकी शूटिंग सितंबर से शुरू होगी। इस फिल्म को अगले साल लाने की तैयारी है। दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं। इसके अलावा उनके पास मैडॉक बैनर से एक और फिल्म है जिसका टाइटल जरा हटके जरा बचके या घर घर की बात में से एक हो सकता है। रवीना टंडन के पद्मश्री मिलने पर भावुक हुईं बेटी राशा रवीना टंडन को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 5 अप्रैल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रवीना का पूरा परिवार उनके साथ था। शुक्रवार को एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी ने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें इस सफलता के लिए बधाइयां दी। शाहरुख खान टाइम रीडर पोल में टॉप पर टाइम मैगजीन के रीडर्स पोल में शाहरुख खान मोस्ट इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी (सर्वाधिक प्रभावशाली शख्सियत) चुने गए हैं। 2023 टाइम 100 पोल में पहले नंबर पर रहने वाले किंग खान को 4% वोट मिले। दूसरे नंबर पर उन ईरानी महिलाओं का ग्रुप है जिन्होंने बुर्के और हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन किया था।


खबरें और भी हैं