सीहोर जिले की इछावर जनपद पंचायत के ग्राम फांगिया में करोड़ों खर्च के बावजूद दर्जनों परिवार आज भी जल की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि यहां एक करोड़ सात लाख रुपए की लागत से नल जल योजना का निर्माण किया गया है जिसमे कई वार्डों में कागज पर ही नल का शुद्ध जल मिलना बताया जा रहा है। ग्राम फांगिया में पीएचई विभाग द्वारा एक करोड़ सात की लागत से नल जल योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है जिस पर विभाग ने लाखों की लागत से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई और खूब वाहवाही लूटी लेकिन पड़ताल करने पर यह डॉक्यूमेंट्री झूठी साबित हो रही है जिसके चलते डॉक्यूमेंट्री में गांव के हर घर तक नल से जल पहुंचना दिखाया जा रहा है जबकि हकीकत में गांव के दर्जनों परिवार और सैकड़ों लोग आज भी नल से जल आने का इंतजार कर रहे हैं और कई किलोमीटर दूर से जल लाने को मजबूर हैं ऐसे में विभाग सिर्फ कागजों में योजनाओं को दर्शा कर सरकार को गुमराह कर रहा है और विभाग के अधिकारी मलाई मार कर काम के नाम पर खूब वाहवाही लूट रहे हैं।