राष्ट्रीय
25-Jan-2021

1 कोरोना में 12 करोड़ लोग हुए बेरोज़गार अंतरराष्ट्रीय संस्था ऑक्सफ़ैम ने अपनी रिपोर्ट 'द इनइक्वैलिटी वायरस' में जानकारी दी है कि कोरोना वायरस रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में देश में 12.20 करोड़ लोग बेरोज़गार हुए, जिसमें 75 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र के ही थे। इसमें से 4-5 करोड़ लोग तो निर्माण कार्य में लगे थे या छोटे-मोटे कारखानों में काम करते थे। 2 नियमित ट्रेनें होंगी देश में कोरोना की स्थिति में सुधार के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रेनें अब भी लॉक हैं। ज्यादातर प्रमुख रूट पर स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, लेकिन लोगों को इनमें दोगुना तक किराया देना पड़ रहा है। ऐसे में एक अच्छी खबर है- रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि मार्च तक सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। रेलवे नियमित ट्रेनाें काे दाेबारा पटरी पर लाने की तैयारी में है। 3 एक बार फिर हुई भारत- चीन की झड़प भारत-चीन में तनाव के बीच दोनों देशों के सैनिकों में एक बार फिर झड़प हुई है। भारतीय सेना ने सोमवार को जारी बयान में कहा, '20 जनवरी को सिक्किम के नाकु ला में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हुए थे। दोनों के कमांडर्स ने तय प्रोटोकॉल के मुताबिक विवाद सुलझा लिया।' 4 लद्दाख के शौर्य को सम्मान जून 2020 चीन के खिलाफ लद्दाख के गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत सेना के दूसरे सबसे बड़े सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 26 जनवरी को मरणोपरांत कर्नल संतोष बाबू को दिया जाएगा। 5 PM ने 32 बच्चों का किया सम्मान इस साल गणतंत्र दिवस पर देशभर के 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्मानित होने वाले बच्चों से मुलाकात की 6 निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष, सुरक्षित, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देने की गुजारिश करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय में यह याचिका पुनीत कौर ढांडा की ओर से दाखिल की गई थी जिस पर न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने विचार करने से इनकार कर दिया। 7 अब वोटर ID भी डिजिटल वोटर ID कार्ड खोने या खराब हो जाने पर इसे दोबारा बनवाना बड़ा मुश्किल होता है। अब इलेक्शन कमीशन ने यह समस्या दूर कर दी है। आज से वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा। 31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स अपनी वोटर ID डिजिटल फॉर्मेट में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। एक फरवरी से सभी वोटर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी। 8 1 लाख ट्रेक्टर करेंगे परेड किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बनने के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 30 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं। किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक एक लाख ट्रैक्टर आ जाएंगे। 9 पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बढ़ी सर्दी हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। इससे कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। पंजाब में अगले 3 दिन शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। हरियाणा में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 अर्नब गोस्वामी पर बड़ा खुलासा टीआरपी स्कैम में गिरफ्तार पार्थो दासगुप्ता ने मुंबई पुलिस को दिए एक हस्तलिखित बयान में दावा किया है कि अर्नब गोस्वामी ने अपने चैनल के पक्ष में टीआरपी रेटिंग्स के लिए उन्हें तीन साल में चालीस लाख रुपये दिए और उन्हें छुट्टियां बिताने के लिए 12 हज़ार अमेरिकी डॉलर दिए थे.


खबरें और भी हैं