क्षेत्रीय
03-Aug-2023

कमलनाथ बोले: घोषणाओं की पुड़िया जेब में लेकर चलते हैं शिवराज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर आज छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। इमलीखेड़ा हवाईपट्‌टी पर तेज बारिश के बीच कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जहाँ मीडिया से चर्चा में श्री नाथ ने प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और महिला अपराध को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा देश के हृदय स्थल कहे जाने वाले हमारा प्रदेश भ्रष्टाचार और महिला अपराध में नम्बर वन बन गया है। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार महिला अपराध आदिवासी व दलित अत्याचार में नंबर वन बन चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी व दलित हितैषी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ऐसी हजारों घोषणाएं कर चुके है उन्हें खुद याद नहीं रहता है कि उन्होंने कहां कौनसी घोषणा कर दी। खास तौर पर चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सिंह चौहान जेब में घोषणाओं की पुड़िया लेकर चलते हैं जहां जाते हैं वहां पुड़िया छोड़ आते हैं। केवल किसान ही नहीं आज प्रदेश का हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है जनता इन्हें जवाब देने के लिये तैयार है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा शहनाई लॉन में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि तेज बारिश के मौसम में भी आपकी बड़ी संख्या में उपस्थिति यह बता रही है कि आप सभी को आपकी कांग्रेस के प्रति जो निष्ठा है वह आप लोगों को यहां खींचकर लाई है। मप्र के हालात आपके सामने है। आने वाले चार माह आपकी निष्ठा की परीक्षा है। सभी को जोड़कर चलने की जिम्मेदारी आप सभी के कांधों पर है। आप सभी से मिलकर मुझे बल और शक्ति मिलती है आपकी बनाई हुई नींव मजबूत है लेकिन उस पर और इमारतें बना सके इतना मजबूत करना होगा। उन्होंने युवाओं को जोड़ने व नई टीम तैयार करने पर जोर देते हुये कहा कि जो जनता के करीब है उसे जिम्मेदारी सौंपें यहां व्यक्तिगत सम्बंधों को दूर रखें क्योंकि जो आपके करीब है जरूरी नहीं कि वो जनता के भी नजदीक हो। आज सांसद नकुलनाथ का होगा छिन्दवाड़ा आगमन जिले के लाड़ले सांसद नकुलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर आज छिन्दवाड़ा आगमन होगा। शाम 4.45 बजे नागपुर आगमन उपरांत वे हेलीकॉप्टर द्वारा 5.30 बजे शिकारपुर पहुंचेंगे तथा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारत कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान वे धार्मिक व विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। बागेश्वर सरकार के भजन का किया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के सुप्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज द्वारा बागेश्वर सरकार को समर्पित भजन “बागेश्वर आया मेरा“ का विमोचन अपने निवास पर किया । इस अवसर पर नगर निगम छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके एक्टर - डायरेक्टर सागर भारद्वाज डारेक्टर ऑफ़ कैमरा अजय गुप्ता श्रेयोंन फिल्म स्टूडियो की टीम व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन रवाना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार की शाम 7:00 बजे रेलवे स्टेशन से जिले के 150 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन गुजरात के द्वारकाधीश धाम के लिए रवाना हुई जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर सभी तीर्थ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर और चंदन माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक बंटी साहू अतिरिक्त कलेक्टर खेमचंद बोपचे एसडीएम सुधीर कुमार जैन डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार मेहरातहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेअंकुर शुक्ला जोनल रेलवे बोर्ड सदस्य सत्येंद्र ठाकुर रेलवे बोर्ड सदस्य सौरभ ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जनता के सवालों के जवाब दें विधायक कमलनाथ- विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। भाजपा जिलाध्यक्ष के कहा कि मैं छिंदवाड़ा की जनता के मन में चल रहे सवालों को आपके माध्यम से कमलनाथ तक पहुंचाना चाहता हूं और इन सवालों का जवाब विधायक कमलनाथ खुद दें किस अन्य को जवाब देने के लिए ना लगाएं। श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा में सनातन धर्म की ध्वजा ऊंची करने वाले संत धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा में हार्दिक अभिनंदन है। लेकिन कमलनाथ जनता के इस सवाल का जवाब दें कि आपके विशेष सहयोगी एवं आपके कार्यकाल में प्रभावशाली मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह द्वारा संत श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के लिए अनर्गल टिप्पणी की जा चुकी हैं क्या आप उस टिप्पणी से सहमत हैं अगर नहीं हैं तो क्या आप सार्वजनिक मंच पर संत श्री धीरेंद्र शास्त्री जी से आपके सहयोगियों द्वारा उनके विरुद्ध की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे? कलेक्टर ने दिखाई मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने आज कलेक्टर कार्यालय प्रांगण छिंदवाड़ा से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता रथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा आयुक्त जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के माध्यम से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत नवीन युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने और आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में भेजे गए हैं। ये मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार वाहन सभी विधानसभाओं में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगे। कलेक्टर ने सीएम जन सेवा मित्रों के दल को हरी झण्डी दिखाकर किया भोपाल रवाना अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संसाधन भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत नियुक्त किये गये सीएम जन सेवा मित्रों का एक दल भोपाल में आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आज रवाना हुआ। नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले के 330 जन सेवा मित्र के इस दल को गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर भोपाल के लिये रवाना किया। इस दल में जिले के विकासखंड बिछुआ चौरई छिंदवाड़ा सौंसर मोहखेड़ जुन्नारदेव परासिया पांढुर्णा अमरवाड़ा हर्रई व तामियां के प्रतिभागियों का समावेश है। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर खेमचंद्र बोपचे एसडीएम सुधीर कुमार जैन संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर सीएम फैलो गौरव जैन अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अमरवाड़ा दौरे पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प आज एसपी विनायक वर्मा सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल और उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह के साथ छिंदवाड़ा जिले के अनुभाग अमरवाड़ा पहुंचे और रेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अनुभाग व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रोएक्टिव रहकर विभागीय और हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्य करने निर्माण कार्यों को गति व गुणवत्ता के साथ पूरा कराने और बेहतर सूचना तंत्र विकसित करते हुए क्षेत्र की सभी गतिविधियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने किया प्राकृतिक खेती का निरीक्षण हर्रई विकासखंड के ग्राम भूमका में आज नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल और उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने किसानों के बीच पहुंचकर प्राकृतिक खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक कृषि पद्धति से ली जाने वाली फसलें जैसे बैंगन टमाटर मिर्च केला मक्का के बारे में किसानों से चर्चा भी की। सज गया सिमरिया का दरबार श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में संतों के समागम के साथ बाबा बागेश्वर बाला जी महाराज के परम भक्त पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भक्तों के समक्ष प्रभु की कथा का बखान करेंगे। इस अलौकिक आयोजन को सम्पूर्ण श्रद्धाभाव से सानंद सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ ही दिव्य कथा का शुभारंभ होगा। इस जल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे से चिखलीकला माता मंदिर से प्रारंभ होगा तथा इस यात्रा का समापन दिव्य कथा स्थल पर होगा।


खबरें और भी हैं