राष्ट्रीय
05-May-2023

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। पिछले 72 घंटों में तीसरा एनकाउंटर हुआ है। इसके एक दिन पहले यानी गुरुवार को बारामूला में वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। साइंटिस्ट ने दी पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी पुणे में DRDO के साइंटिस्ट को पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने के आरोप में आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया है। ATS के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि साइंटिस्ट प्रदीप कुरूलकर व्हाट्सएप वॉयस मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के एजेंट के कांटेक्ट में था।दावा किया जा रहा है कि यह हनीट्रैप का मामला है। सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों से पाकिस्तान के एजेंट ने उसे फंसाया। वह पिछले साल सितंबर-अक्टूबर से पाकिस्तानी एजेंट के कांटेक्ट में था। जयशंकर और बिलावल में मुलाकात दूर से ही हाथ जोड़े शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में बिलावल भुट्टो से मिलने के 10 मिनट बाद ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा है। इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है। यूक्रेनी सांसद ने रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मारा यूक्रेन के एक सांसद ने रूस के प्रतिनिधि को घूंसा मार दिया। यह घटना अंकारा में ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक के दौरान की है। दरअसल यहां बैठक के दौरान फोटो सेरेमनी चल रही थी। यूक्रेनी सांसद ऑलेक्जेंडर मारिकोव्स्की यूक्रेन का झंडा लेकर खड़े थे। तभी रूसी प्रतिनिधि ने उनके हाथ से झंडा छीनकर फेंक दिया और आगे बढ़ गए। 24 घंटे में 3 राज्यों में भारी बारिश की आशंका भारत के मौसम विभाग यानी IMD के मुताबिक 24 घंटों में केरल समेत 3 राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। 13 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर और हिमालय के कुछ इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं अन्य राज्यों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज 2023 का पहला चंद्र ग्रहण होगा आज 2023 का पहला चंद्र ग्रहण होगा। साल में दो चंद्र ग्रहण होंगे एक आज यानी 5 मई को और दूसरा 28 अक्टूबर को। आज वैशाख पूर्णिमा है जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है। ऐसे में आज का ग्रहण बहुत ख़ास है। आज ग्रहण रात्रि 08:44 से शुरू होगा और रात्रि 01:01 पर समाप्त होगा।


खबरें और भी हैं