1 जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भूमाफियाओं के ऊपर सख्त कारवाही करने को लेकर समीक्षा बैठक ली और भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देश देते हुए सूची तैयार करने को कहा। 2 कोरोना से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का कलेक्टर भरत यादव ने आज मेडीकल कॉलेज परिसर स्थित स्पाईनल इंज्यूरी सेंटर और स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट पहुँचकर जायजा लिया । यादव ने दोनों स्थानों पर ऑक्सीजन की सप्लाई लाईन के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शेष जरूरी सुविधाएँ भी शीघ्र जुटाने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को उपचार के लिये यहाँ भेजा जा सके । 3 कलेक्टर भरत यादव ने आज धन्वन्तरि नगर रोड स्थित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहाँ मिली अनियमितताओं को देखते हुये इस दुकान को तत्काल निलंबित करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान इस उचित मूल्य दुकान पर न तो कहीं दुकान होने का बोर्ड पाया गया और खाद्यान्न की दरों का उल्लेख भी नहीं था । यहाँ तक की काफी समय देने के बावजूद उचित मूल्य दुकान का सेल्समेन कलेक्टर को माह जुलाई में प्राप्त आबंटन और उपभोक्ताओं को वितरित राशन की जानकारी तक नहीं दे पाया । 4 जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिसके चलते आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है, आज आशा कार्यकर्ता जब गुलाबसिह वार्ड पहुंची तभी पार्षद दिनेश सिंगरौल पहुंच गए, जिन्होने महिलाओं के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि मारपीट तक कर दी. पार्षद द्वारा किए गए कृत्य से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गढ़ा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. 5 ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया कि ऑडनेंस फैक्ट्रीयों के निगमीकरण के विरोध में रक्षा विभाग की तीनों फेडरेशन ए आई डी ई एफ, आई एन डी डब्ल्यू एफ, बीपीएमएस द्वारा संयुक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया है । 6 जबलपुर में एक ट्रांसपोटर्स ने लाखों रुपए का टैक्स बचाने के लिए अपने 6 ट्रकों को कबाड़ में कटवाकर खुर्द-बुर्द कर दिया, इन ट्रकों के खिलाफ 46.50 लाख रुपए का टैक्स बकाया था. इस मामले की जांच के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने ट्रांसपोटर्स सहित उनक ी पत्नी व बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. 7 खेती में उन्नत तकनीक और आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने की बात को समझते हुए किसान अब कृषि कार्य में मशीनों का उपयोग करने लगे हैं। ऐसी ही एक प्रगतिशील किसान हैं जबलपुर जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम दिधौरा की सरला देवी पल्हा। जो खेत में धान की रोपाई के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का उपयोग कर रही हैं। हाथ से रोपा लगाने की तुलना में इस मशीन से कम समय में खेत में धान की रोपाई हो जाती है। मजदूरी की भी बचत हो रही है। धान की खेती की लागत कम और उत्पादन अधिक होता है। 8 मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के द्वारा बीते दिनों से पुस्तक दान महा दान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है लगातार हो रहे इस आयोजन के चलते मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा गरीब बस्तियों में पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से संबंधित बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण का आयोजन किया गया। 9 शहर के हर कोने में अपने पाँव पसार चुका कोरोना अब नर्मदा तट के प्रेमानंद आश्रत तक पहुँच चुका है। यहा दस जाँच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं । ये सभी प्रेमानंद आश्रम के निवासी हैं । गुरूवार को इस इलाके में और सेंपलिंग की गई है। प्रेूमांनद आश्रम में कोरोना की दस्तक के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 10 जबलपुर स्थित शासकीय मोतीनाला अस्पताल के पास खड़े होकर नशे के इंजेक्शन बेच रहे इरशाद अहमद को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, वहीं दूसरा आरोपी मुख्तार कंजा मौके से भाग निकला, पुलिस ने आरोपी इरशाद के कब्जे से भारी मात्रा में लुपिजैसिक व एविल के इंजेक्शन व सिरिंज बरामद कर दूसरे आरोपी को पकडने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है. 11 बरसात के इंतजार करते करते सावन सूखा बीत रहा है। और जबकि सावन का महीना विदाई की बेला में आ गया है तब बादलों ने शहर पर मेहरबानी दिखाई है। आज सुबह के समय बादलों ने जोरदार बारिश की । मौसम में पहली बार जोरदार पानी बरसा। अभी माह के दिन शेष हैं और किसानों सहित आम आदमी को तेज बरसात का इंतजार है।