राष्ट्रीय
08-Nov-2019

1 बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी शुक्रवार को 98 साल के हो गए. पीएम मोदी ने उनके जन्मदिन पर आडवाणी को याद करते हुए उन्हें एक राजनेता, विद्वान बताया. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी ने बीजेपी मजबूत बनाने के लिए दशकों तक काम किया. 2 सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और चीफ सेक्रेट्री राजेंद्र तिवारी को तलब किया है. रंजन गोगोई दोनों अफसरों से आज दिन में मिलेंगे. माना जा रहा है कि अयोध्या पर संभावित फैसले से पहले की तैयारियों को लेकर यह मुलाकात हो सकती है. 3 देश के सबसे बड़े अयोध्या जमीन विवाद पर किसी भी दिन फैसला आ सकता है. फैसले के बाद के हालात को दुरुस्त रखने के लिए अभी से पुरजोर कोशिश जारी है. कहीं फ्लैग मार्च, तो कहीं सदभावना रैली तो कहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 78 रेलवे स्टेशनों को लेकर खास गाइडलाइन जारी की गई है. इन स्टेशनों पर अधिक संख्या में यात्री आते हैं. 4 नोटबंदी के तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी की बीमारियों का शर्तिया इलाज धराशायी हो गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी, जिनसे हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी. इस तुगलकी कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा? 5 भारत सरकार ने लेखक और पत्रकार आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटीजनशीप ऑफ इंडिया कार्ड रद्द कर दिया है. ब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर पर पिता के पाकिस्तानी मूल के होने की जानकारी छुपाने का आरोप है. लोकसभा चुनाव से पहले तासीर ने टाइम मैगजीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्टिकल लिखते हुए उन्हें श्डिवाइडर इन चीफश् कहा था. 6 कश्मीर में बीते तीन दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के चलते अब तक कुल 6 लोगों की जान चली गई है. जिनमें दो सेना के जवान भी शामिल हैं. घाटी में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. कहीं एक फिट तो कहीं चार फीट तक बर्फ जमी है. 7 पाकिस्‍तान की तरफ से सीमा पर लगातार सीजफायर उल्‍लंघन किया जा रहा है. बीती रात करीब 2.30 बजे भी पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू के पुंछ स्थित केजी सेक्‍टर में सीजफायर उल्‍लंघन किया गया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. 8 महाराष्ट्र के निर्वतमान सीएम देवेंद्र फडणवीस आज अपना इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक फडणवीस शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 9 अमेरिकी अरबपति रे डेलियो ने पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे महान नेताओं में से एक बताया है. डेलियो ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ की साथ ही सऊदी अरब (ैंनकप ।तंइ) में एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया. 10 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक अदालत ने 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चौरिटी फाउंडेशन का पैसा 2016 संसदीय चुनाव प्रचार में खर्च किया था.


खबरें और भी हैं