1 देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 851 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 273 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में ही 5 हजार 355 लोग ठीक भी हुए हैं. 2 कोरोना की लड़ाई में आर्थिक संकट से जूझ रहे वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसी नई योजना की शुरुआत पर रोक लगा दी है. ये रोक उन योजनाओं पर हैं जो स्वीकृत या मूल्यांकन श्रेणी में हैं. 3 झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हम्पी में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके में महसूस किए गए. कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 तो झारखंड में 4.7 तीव्रता रही. 4 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के फ्री इलाज को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. सरकार ने कहा प्राइवेट और चौरिटेबल अस्पतालों को फ्री में इलाज करने के लिए निर्देश देने का कोई कानून नहीं है 5 गुजरात में राज्यसभा चुनाव के ऐलान के बाद से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का दौर जारी है. अब तक 8 विधायक कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं. बीते दिनों में तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इसमें कर्जन से अक्षय पटेल, कपराडा से जीतू चौधरी और मोरबी से ब्रिजेश मेरजा हैं. ब्रिजेश मेरजा ने आज अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा. 6 जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया. कालाकोट इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. 1-2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है 7 उत्तर प्रदेश में करोना से जारी जंग में जरूरी स्वास्थ्य उपकरण मंगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सरकारी विमान स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है. यह विमान 9 जून को ट्रूनेट मशीनों की एक खेप लेने गोवा जाएगा. 8 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन डिजिटल जासूसों के निशाने पर हैं. इन जासूसों ने अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान से जुड़ी जानकारियों को चुराने का प्रयास किया, हालांकि सफल नहीं हो सके. 9 दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना के कहर को झेल रहा है. सिंगापुर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 517 नए मामले रिपोर्ट हुए. इनमें से 13 भारतीय हैं जो कोरोना की चपेट में हैं. 10 अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही लगातार हिंसा हो रही है. देश के अलग-अलग शहरों में लोग सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर ढीले नहीं हो रहे हैं और वो लगातार प्रदर्शनकारियों पर कड़ा एक्शन लेने की बात कर रहे हैं.