मनोरंजन
13-Apr-2023

बम विस्फोट का सीन घायल हुए संजय दत्त हाथ चेहरे और कोहनी पर आई चोट बम विस्फोट का सीन घायल हुए संजय दत्त संजय दत्त अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म ‘KD - डेविल’ के सेट पर घायल हो गए हैं। बेंगलुरु में फिल्म के सेट पर बम विस्फोट का सीन शूट करने के दौरान ये हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त को हाथ कोहनी और चेहरे पर चोट आई है। हादसे के बाद शूटिंग रोक दी गई है। बेंगलुरु की मगदी रोड में फिल्म की शूटिंग हो रही थी। कंधे पर बैग ग्रीन टी- शर्ट में शाहरुख सामने आया फर्स्ट लुक बीते साल शाहरुख खान ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी कर ली थी. जो सऊदी अरब में चल रही थी. अब एक्टर की फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. शाहरुख खान ग्रीन टी-शर्ट फंकी वॉच और कंधे पर बैग टांगे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात कर रहे हैं. कोर्ट के बंद कमरे में मामले को सुलझाने की हिदायत नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में अपने भाई शमास सिद्दीकी पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। उस पर बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई थी। अब इस मामले में दो अलग दावे सुनने को मिल रहें हैं। शमास सिद्दीकी के वकील दीपेश मेहता का कहना है कि कोर्ट ने उन्हें तीन मई की तारीख दी है।दोनों भाइयों को कोर्ट के बंद कमरे में मामले को सुलझाने की हिदायत दी गई है। एयरपोर्ट पर विंटर जैकेट में नजर आईं दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण बीते दिनों भूटान में थी। अब वह भूटान से मुंबई वापस लौट आई हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दीपिका हाई नेक टॉप और रेड पफर जैकेट में नजर आ रही हैं इस लुक को उन्होंने डेनिम जीन्स और ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्पलीट किया। इतनी गर्मीं में एक्ट्रेस को इस आउटफिट में देखकर लोग हैरान रह गए। अब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा।


खबरें और भी हैं