क्षेत्रीय
11-Jul-2023

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है मोर्चा द्वारा लगातार अपनी लंबित मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलनों के जरिए अवगत कराया जाता रहा है । बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ । जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने तीन चरणों का आंदोलन की रूपरेखा तैयार की । जिसके तहत 11 जुलाई को पहले चरण के आंदोलन में राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे गए । इस दौरान राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय पर भी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने रैली निकालकर भोपाल कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । संयुक्त मोर्चा के प्रांत अध्यक्ष और प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र को उचित निर्णय नहीं लिया गया तो फिर 11 अगस्त को सभी शासकीय कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी और अगर तब भी सरकार ने मांग नहीं मानी तो फिर 10 सितंबर को प्रदेश भर से कर्मचारी अधिकारी राजधानी भोपाल पहुंचेंगे । और राजधानी भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।


खबरें और भी हैं