क्षेत्रीय
14-Jul-2023

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों के हितों में बड़ा फैसला लिया है । उन्होंने बयान जारी करते हुए प्रदेशभर के अधिकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 42 परसेंट कर दिया है अभी तक प्रदेश के कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिलता था । इसका लाभ छठवें वेतनमान का लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को भी मिलेगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस निर्णय का मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदोरिया ने स्वागत किया है । समिति को 54 मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का समर्थन प्राप्त है ‌। भदोरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं वह उनकी बची हुई मांगों पर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान शीघ्र निर्णय लेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है ।


खबरें और भी हैं