भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है. एम्स के पूर्व डायरेक्टर्स समेत 45 विशेषज्ञों के ग्रुप ने दिया है। इस ग्रुप का दावा है कि भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। ग्रुप ने यह भी कहा कि जो लोग इनकी आलोचना कर रहे हैं, वे भारतीय वैज्ञानिक बिरादरी की विश्वसनीयता पर संकट खड़ा कर रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अभी ठिठुरन वाली ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। बीरभूम से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने शुक्रवार देर शाम साफ कर दिया कि वे पार्टी के साथ हैं। इससे पहले दिन भर उनके पार्टी से नाराज चलने की बातें हो रही थीं। इसकी शुरुआत खुद शताब्दी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से की थी। उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी माना जाता है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों को 100 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने का निर्देश जारी दिया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। हालांकि, हर दफ्तर का स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करेगा। इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष पर होगी। इससे पहले दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा की। सुप्रीम कोर्ट ने अपील दायर करने में देरी पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक को सख्त चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि आए दिन देरी से अपील करने के कई मामले सामने आ रहे हैं, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पहाड़ों में जमी बर्फ नहीं पिघलने और बारिश कम होने से यमुना का जलस्तर 35 साल में सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया है। पानी वितरण के लिए हथिनीकुंड बैराज को खुद कम से कम नौ हजार क्यूसेक पानी की जरूरत होती है जबकि फिलहाल तीन हजार क्यूसेक पानी ही हथिनीकुंड बैराज पर पहुंच रहा है। यह स्थिति अगले दो से तीन सप्ताह या इससे ज्यादा समय तक रह सकती है। कोरोना टीकाकरण शुरू होने से ठीक एक दिन पहले दिल्ली चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं की सूची जारी की है। इससे पता चला कि दिल्ली में 50 या उससे अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या में एक साल में 2,51,040 की बढ़ोतरी हुई है। इन सभी को सरकार तीसरे चरण में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाएगी। डॉल्फिनों (सोंस) का कुनबा गंगा के साथ-साथ चंबल नदी में बढ़ता जा रहा है। 1979 में राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य में घडियालों के साथ डॉल्फिन के भी संरक्षण का काम शुरू किया गया था। तब यहां डॉल्फिन के महज पांच जोड़े छोड़े गए थे। दिसंबर में चंबल सेंक्चुअरी की टीम ने डॉल्फिनों की गणना की तो नतीजे काफी बेहतर मिले।