गुरुवार को राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक एवं हेड मास्टर संयुक्त संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में नियमित शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । जिसमें सहायक शिक्षक एवं शिक्षक हेड मास्टर को समय मान वेतनमान के आदेश के बावजूद वरिष्ठ एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति पदनाम दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई । इसे लेकर संघ द्वारा कई बार सरकार से गुहार लगाई जा चुकी है बावजूद इसके अभी तक उनकी इस उचित मांग पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिसके बाद गुरुवार को राजधानी भोपाल में हुई बैठक में संघ ने बड़ा निर्णय लिया । बैठक में निर्णय लिया गया कि लंबित मांगों को लेकर 29 अगस्त 2023 को राजधानी भोपाल में महापंचायत आयोजित की जाएगी और उसके बाद मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इसके बावजूद मांग नहीं माने जाने पर 2 सितंबर 2023 को पहले चरण में सत्याग्रह किया जाएगा और उसके बाद 10 सितंबर 2023 को राजधानी भोपाल में विशाल रैली करते हुए जन आंदोलन किया जाएगा । बैठक में संघ से जुड़े हुए सतीश शर्मा महावीर प्रसाद शर्मा सत्येंद्र भट्ट रामविलास रघुवंशी अमित सिंह दिनेश चाकणकर कैलाश चौधरी गिरीश शर्मा शैलेंद्र सिंह तोमर अश्वनी चौबे और सुभाष शर्मा मौजूद रहे ।