पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है की मप्र में कांग्रेस की सरकार केवल तुष्टिकरण की राजनीति में लगी है सरकार के निर्णय समग्रता के साथ सुनियोजित ढंग से लिए जाने चाहिए जब कांग्रेस के नेता हिन्दू आतंकवाद को शब्दकोष में जोड़ रहे थे तब कमलनाथ जी कहाँ थे ? जा दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि भगवा के अन्दर आतंकवादी छुपे हैं तब कमलनाथ जी कहाँ थे ? अभी दिल्ली में हुए दंगों के बाद कांग्रेस कहती है कि आतंकवाद को धर्म से मत जोड़ो साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता अफ़ज़ल को गुरु कहते थे, ज़ाकिर नईक को शांतिदूत कहते थे तो कमलनाथ जी कहाँ थे जब भी ऐसा मामला होता है तो कांग्रेस के ब नेता ही क्यों आगे आते हैं इस बात पर कमलनाथ जी को प्रकाश डालना चाहिए