क्षेत्रीय
29-Oct-2019

1 दीपावली के बाद नगर निगम में हुई पहली जनसुनवाई में सुनवाई के अधिकारी तो बैठे थें लेकिन शिकायत लेकर जन नहीं पहुंचे। हालात यह थे कि तीन घंटे में महज आधा दर्जन लोग ही शिकायते लेकर पहुंचे। जबकि पिछले सप्ताह आवेदकों की संख्या दर्जनों में थी। 2 शिवाजी चौक में लगा नया ट्रैफिक सिग्नल बना शोभा की सुपारी, एक माह से अधिक का समय बिता नए सिग्नल को लगे हुए मगर इसे अब तक चालू नही किया जा सका है, बेहतर और व्यवस्थित यातायात की द्रष्टि से इसे जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए, ज्ञात हो की यह चौराहा यातायात की द्रष्टि से सर्वाधिक व्यस्त चौराहा है यहा से रात-दिन हर समय बड़े और भारी वाहन गुजरते है, ऐसे में हर समय सड़क हादसे का खतरा बना रहता है, जिसे देखते हुए जल्द से जल्द ट्रैफिक सिग्नल को चालू किया जाना चाहिए। 3 नकली पुलिस वाला बनकर वर्दी पहन कर घूम रहा शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार बटकाखापा थाना के ईएसआई द्वारका पाल से मिली जानकारी के अनुसार - बटकाखापा थाना के अंतर्गत आने वाला गांव जो 30 किलोमीटर दूर है वहां गॉव का बाजार था और एक शख्स नकली पुलिस बनकर व्यापारियों को चकमा दे रहा था 4 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ का दीपावली स्नेह सम्मेलन एवं स्नेह भोज शांतिनाथ लॉन में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथिके रूप में संघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ व्यापारी सुरेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल , बसंत सूचक जी , धीरज शाह जी एवं इंदर चंद सुराना जी उपस्थित हुए । संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला सहित आशुतोष डागा एवं उपस्थित व्यापारियों ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जहां अपने अनुभवों को साझा किया वही व्यापारियों की समस्याओं को भी चर्चा में लाया।


खबरें और भी हैं