क्षेत्रीय
22-Oct-2019

अब छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के साथ नया विजन और नया मिशन खड़ा हो रहा है। युनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, कृषि,उद्यानिकी महाविद्यालय, सिंचाई के बड़े प्रोजेक्ट और एयर पोर्ट के साथ संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र की भोगौलिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर विकास का नए खांके पर इन दिनों कार्य चल रहा है। एक नए युवा नेता के रूप में सांसद नकुलनाथ के आमजनमानस के बीच आने से छिंदवाड़ा को यह एक नई युवा दृष्टि मिल गई है। अपने चार दिवसीय दौरे में सांसद नकुलनाथ ने अपने विजन में इसे प्रमुखता से रखा और अपने व्यक्तित्व के नए पन्ने खोलकर साबित कर दिया है कि 40 साल तक उनके पिता छिदंवाड़ा को संभालते रहे और अब वे इस मोर्चे पर खरा उतरने के लिए कड़ी परीक्षा दे रहे है। जिसमें उन्हें जनमानस का सबसे बड़ा साथ इस तरह मिला है कि अब दोनों एक दूसरे के पर्याय होने लगे है। जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों का आमजन सीधे उनसे मिलकर अपनी बात कहने के लिए उनका इंतजार करने लगा है। आमजन की यह ललक इस बार के चार दिन के दौरे में हर जगह नजर आई है। आमजन ने उनके सामने अपनी छोटी-छोटी समस्या इस तरह रखी मानो वे उनके परिवार के ही सदस्य है। चार दिवसीय दौरे के दौरान इस बार उनका अंदाज बिल्कुल जुदा रहा है उन्होनेंं सधे हुए नपे तुले अंदाज वाले अपने व्यक्तित्व का बड़ा स्वरूप छिंदवाड़ा को दिखाया है । छिंदवाड़ा आते ही साथ उन्होनें पहले दिन लगातार जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांगे्रस, सेवा दल, एनएसयूआई के साथ विधायकों और पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर पूरे जिले की स्थिति का खांका खींचा है और भावी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी स्वयं सहित पदाधिकारियों की जबावदारियां अभी से तय कर दी है। उनके नेतृ्तव में छिंदवाड़ा को मेडिकल युनिवर्सिटी, कृषि और उद्यानिकी कॉलेज जैसी बड़ी उपलब्धियां मिली है। शहर में उन्होनें दर्जनों निजी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दी साथ ही अधिकारियों को भी हर बात में अहसास कराया है कि छिंदवाड़ा के सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे हो ताकि छिंदवाड़ा मॉडल प्रदेश ही नही देश में देखा जावे। अपने दौरे में नकुलनाथ इस बार दर्जन भर से ज्यादा गांवों में भी गए वहां जनसभाएं ली और ग्रामीणों से भी सीधा संवाद कायम किया है। हर सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण , युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, सांसद तक पहुंचे अपने क्षेत्र में हुए कार्याे और अपेक्षाओं को उनके सामने रखा । इस दौरान सांसद नकुलनाथ को ग्रामीणों ने सैकडों की संख्या में आवेदन दिए । सांसद ने अधिकारियों को भी दौरा करने के लिए गांवो का लक्ष्य दे दिया है। चार दिन का यह दौरा सांसद नकुलनाथ का पहला दौरा नही है लेकिन इस दौरे में उनके व्यक्तित्व और आमजन के प्रति लगाव से प्रमाणित हो गया है कि वे छिंदवाड़ा के प्रति काफी गंभीर है छिंदवाड़ा के लिए उनका अपना एक विजन और एक मिशन तैयार हो चुका है जो आने वाले दिनों में एक नए छिंदवाड़ा के रूप में सामने आएगा। उनके इस दौरे में इस बार ना कांग्रेस संगठन की कोई शिकायत रही है और ना ही आम जनों की जबकि इसके पहले शिकवा शिकायतों का दौरा बना हुआ है जिसको लेकर व्यवस्था पर व्यवस्था बदली जा रही थी लेकिन अब यह सांसद नकुलनाथ ने ही साबित कर दिया है कि वे छिंदवाड़ा का मोर्चा संभाल चुके है।


खबरें और भी हैं