क्षेत्रीय
16-Aug-2022

आगर-मालवा के तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर लापता एसडीआरएफ की टीम और पुलिस द्वारा नदी में सर्चिंग सीहोर के रहने वाले आगर-मालवा में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर लापता बताए जा रहे हैं। तहसीलदार बीती रात एक पटवारी महेंद्र रजक के साथ रफिकगंज के किसी फार्महाउस पर गए थे, उसके बाद से दोनों का कोई पता नहीं है। मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है , पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल लोकेशन एवं सीसीटीवी फुटेज के पड़ताल के आधार पर कर्बला पुल पर नदी में एसडीआरएफ की टीम और पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही है, पुलिस को आशंका है कि रात को घर लौटते समय तहसीलदार और पटवारी की कार कर्बला पुल में गिर गई क्योंकि रात के समय पुल पर लगभग 4 फुट ऊपर पानी था, इसी के आधार पर नदी में दोनों की सर्चिंग जारी है।


खबरें और भी हैं