क्षेत्रीय
ग्राम बावरिया चोर में इस क्षेत्र का सबसे बड़ा भागोरिया पर्व मनाया गया। हजारों की संख्या में आदिवासी भाइयों की उपस्थिति में मांदल की थाप पर नाचते गाते रंगीन वेशभूषा में आनंद किया।इस भगोरिया हाट में क्षेत्र के तकरीबन गांवों के आदिवासी अपने अपने ढोल के साथ नजर आए! ग्राम पंचायत सचिव सुनील जयसवाल ने सभी ढोल प्रमुखों का साफा बांधर्क स्वागत किया । इसी दौरान गुड़ की जलेबी की अधिक बिक्री रही। आदिवासी भाइयों ने जमकर नृत्य किया। आदिवासी युवतिओं ने पर्व का आंनद उठाया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी । भगोरिया में आदिवासी भाइओं के आलावा विधायक प्रतिनिधि विष्णु वर्मा भी सम्मिलित हुए। #SEHORENEWS #MPNEWS #hindinews #भागोरिया_पर्व