क्षेत्रीय
09-Sep-2022

गिरते-गिरते बचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को मैहर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रेलवे स्टेशन पर लड़खड़ा गए और चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनके साथ चल रहे SDOP और TI ने उन्हें संभाला और उन्हें गिरने से बचा लिया। मामला, मैहर रेलवे स्टेशन का है। डॉक्टर ने आयुष्मान समन्वयक को जूते से पीटा मप्र के अनूपपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हड्‌डी रोग विशेष डॉक्टर ने जिला समन्वयक(आयुष्मान निरामय योजना) को जूते से पीटा। मामले में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मामला 8 सितंबर का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। वीडियो में आयुष्मान कार्ड समन्वयक मिथलेश साहू को डॉक्टर केवी प्रजापति पीटते नजर आ रहे हैं। आधे MP में आज से बारिश मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मंडला, खरगोन, सतना, जबलपुर, इंदौर, दमोह, उमरिया, धार, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा और खजुराहो में बारिश हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान यहां पर ही बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया तैयार हो रहा है। ऐसे में यह मध्यप्रदेश के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगे इलाकों में अगले दो दिन तक अच्छी बारिश करा सकती है। वहीं, ग्वालियर में शुक्रवार शाम बिजली गिरने से 15 भैंसों की मौत हो गई।


खबरें और भी हैं