भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कटोरी मंडल की बैठक हुई आयोजित
गर्रा टोला नाका चौक पर प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
सार्थक ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का आयुष कर्मचारियों ने जताया विरोध
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कटोरी मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे एवं भाजपा कटोरी मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर राहंगडाले के मुख्य अतिथि में मनाई गई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ कि गई भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम भाजपा संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मंडल पर पहुंचकर मंडल कार्यकारिणी का गठन कर रहे है एवं गांव में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में हम सहायक की भूमिका निभा रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानो से जहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है। ठिक उसी तरह गत दिनों गर्रा रेल्वे क्रासिंग के समीप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसी तारतम्य मे गर्रा टोला नाका चौक पर प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियो को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग के द्वारा यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
शासकीय आयुर्वेद हो योपेथिक कर्मचारी संघ द्वारा आयुष विभाग में सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का विरोध करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को स्थानीय कालीपुतली चौक से रैली निकालकर जिला आयुष कार्यालय पहुंच जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिन्द चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात आयुष कर्मचारी रैली के माध्यम से ही कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध मे संगठन के जिलाध्यक्ष दीनाराम शिवनकर ने बताया कि संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश द्वारा आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किये जाने निर्देश जारी किया गया जिसका सभी आयुष अधिकारी कर्मचारी विरोध करते है।
बालाघाट में पंवार क्षत्रिय समाज के लोग संगठन को लेकर असंमजस्य की स्थिति में फंसे हुये है जिला क्षत्रिय पंवार बालाघाट संगठन के नाम से हुए चुनाव में कार्यकारणी के गठन के बाद से ही विवाद की स्थिति लगातार बनी हुई है। इस संगठन की कार्यकारणी के गठन से नाराज हुए पुराने संगठन के पदाधिकारियों ने जिले में वर्ष १९९६ से पंजीकृत पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट का पुन: नवीनीकरण करा लिया है और नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा १६ जनवरी को स्थानीय मोती उद्यान परिसर में स्थापित राजा भोज की प्रतिमा स्थल पर पंवार समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में की है।
लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १३ किमी. ग्राम बिरसोला में शासन द्वारा बनाये गये ओपन केप में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को भंडारित किया गया जिसमें ७१ हजार २७८ क्विटल धान डम्प किये जाने के साथ ही केप की भंडारण क्षमता पूर्ण हो गई है। बिरसोला ओपन केप प्रभारी अशोक बिसेन ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले भर में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र के माध्यम से धान की खरीदी की गई और खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव कर ओपन केप में लाकर भंडारित किया गया है जिसमें ६० स्टेक के माध्यम से १ लाख ७८ हजार १८७ धान के बोरे भंडारित किये गये एवं प्रत्येक स्टेक में २९८५ बोरे डम्प किये गये है।
वारासिवनी थाना क्षेत्र के वैनगंगा नदी पर बने रेलवे पुल की रैलिंग में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने १६ जनवरी को बरामद किया। तथा शव का पंचनामा कार्यवाही की गई । हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है पुलिस जांच कर रही है।